थर्ड पार्टी से ऑडिट करवाने को लेकर ईडीएमसी के उद्यान विभाग ने मारी बाज़ी….

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के उद्यान विभाग द्वारा लगाए गए पेड़ ,पौधों की मौजूदा व स्पष्ट स्तिथि क्या है। ये जानकारी जुटाने के लिए विभाग ने इंडिपेंडेंट एजेंसी से ऑडिट कराने का फैसला किया  और उसकी शुरुवात बीते मंगलवार को वार्ड 19 ,दिलशाद गार्डन से कर दी गई है।

ईडीएमसी उद्यान विभाग के निदेशक आर के सिंह के मुताबिक फारेस्ट विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए विभाग ने थर्ड पार्टी से ऑडिट करवाने का फैसला किया ताकि ऑडिट निष्पक्ष तौर पर हो सके। साथ ही उन्होंने बताया कि ऑडिट थर्ड पार्टी द्वारा ही करवाया जाए उसे लेकर निगमायुक्त विकास आनंद ने अपनी ओर से स्वीकृति दे दी।

निदेशक के मुताबिक ऑडिट इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट पूसा ,फ्लोरीकल्चर डिपार्टमेंट द्वारा किया जा रहा है। बीते 18 सितंबर 2021 को निदेशक उद्यान विभाग ,ईडीएमसी आर के सिंह और डिवीज़न ऑफ फ्लोरीकल्चर एंड लैंड एस्केपिंग आईएआरआई ,पूसा अधिकारी एस एस सिंधु के बीच एग्रीमेंट हुआ ।

इस ऑडिट के लिए 403175 रुपये की पेमेंट उद्यान विभाग द्वारा कर दी गई है। ऑडिट की शुरुवात 28 दिसंबर 2021 से हो गयी है जिसे 31 मार्च 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। एग्रीमेंट के तहत ऑडिट रिपोर्ट 2016-17 ,17-18 व 18-19 की तैयार की  जाएगी।

ऑडिट के दौरान विभाग द्वारा कितने पेड़ पौधे लगाए गए? उनकी संख्या क्या थी? पेड़ व पौधों के नाम के साथ उनके प्रकार का पूरा विवरण ,उनमें से कितने पेड़ पौधे अबतक जीवित है व कितने मर चुके?, ऐसे सभी बिन्दुओ को ध्यान में रखते हुए ऑडिट रिपोर्ट तैयार की जाएगी। हालांकि इंटर्नल ऑडिट कराने का सभी एजेंसियां दावा करती हैं लेकिन किसी थर्ड पार्टी से ऑडिट कराने को लेकर सबसे पहले ईडीएमसी के उद्यान विभाग ने पहल की है।

 बात दें कि राजधानी दिल्ली में पेड़ों की संख्या की क्या है मौजूदा स्तिथि इस बारे में ठोस जानकारी के लिए बीते साल 26 अक्टूबर 2020 को दिल्ली सरकार के फारेस्ट विभाग ने दिल्ली की सभी ग्रीनिंग एजेंसी को निर्देशित करते हुए थर्ड पार्टी से ऑडिट करवाने को लेकर आदेश जारी किया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.