EDMC बडी खबर: नए साल पर निगमायुक्त विकास आनंद का मालियों को ये खास तोहफा

लंबे अरसे से अपने प्रोमोशन की राह देख रहे पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मालियों के लिए नए साल पर निगम बड़ी राहत की खबर लेकर आया है।

बता दें कि बीते 8 साल के बाद निगम मालियों की  विभागीय पद्दोनत्ति कर उन्हें चौधरी बनाने जा रहा है।इससे पहले ये काम 2014 में हुआ था। 

सभी सक्षम मालियों की पद्दोन्नति हो सके उसके लिए पक्के मालियों को परीक्षा में बैठना होगा । पेपर कुल 100 अंक का होगा जिसमें 90 अंक के ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। वहीं 10 अंक का प्रैक्टिकल होगा । साथ ही इस परीक्षा में केवल निगम का वही माली बैठ सकेगा जिसने 10वीं की परीक्षा पास कर ली है और साथ ही उसे निगम में माली के तौर पर काम करते हुए 3 साल पूरे हो चुके हैं।

बता दें कि मालियों के परीक्षा की ज़िम्मेदारी पूसा, आईएआरआई को दी गई है। परीक्षा के लिए 15 जनवरी की डेट तय की गई है।एक हफ्ते के भीतर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। साथ ही परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

उद्यान विभाग के निदेशक आर के सिंह के मुताबिक काफी समय से लंबित मालियों की इस मांग पर जल्द मुहर लगे उसे लेकर आयुक्त विकास आनंद बेहद गंभीरता से कार्य कर रहे है।सिंह ने बताया कि पद्दोनत्ति को लेकर जो भी ज़रूरी कदम उठाने है उसपर निगमायुक्त ने अपनी ओर से तुरंत हरी झंडी दे दी है ताकि किसी भी तरह से देरी न हो । सिंह ने बताया कि चौधरी उद्यान विभाग की रीढ़ की हड्डी हैं इसलिए उनकी पद्दोनत्ति से निगम के पार्कों की और भी बेहतर देख रेख हो सकेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी कुल 25 खाली पद हैं और दावेदार 71 माली हैं।उन्होंने बताया कि मालियों द्वारा परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों के मुताबिक ही 25 खाली पद भरे जाएंगे।जो लोग रह जाएंगे उन्हें मायूस होने की ज़रूरत नहीं क्योंकि जैसे जैसे पद खाली होते जाएंगे वैसे वैसे बाकी लोगों की भी पद्दोनत्ति कर दी जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.