एक मौका आप “आप”को दीजिए फिर देखिए उत्तराखंड में जबरदस्त बदलाव- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली/देहरादून, 03 जनवरी, 2022*

‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो, फौज से रिटायर्ड होने वाले हर जवान को उत्तराखंड सरकार में नौकरी देंगे। हमारी सरकार हर युवा को नौकरी देगी और जब तक नौकरी नहीं मिलती, तब तक हर महीने पांच हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे। इसके अलावा, बॉर्डर पर या किसी ऑपरेशन में शहीद होने वाले हर जवान के परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। उत्तराखंड के सभी फौजियों का आह्वान करता हूं कि आइए, आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर उत्तराखंड का नवनिर्माण करते हैं। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 24 घंटे और फ्री बिजली देना भाजपा और कांग्रेस वालों के वश की बात नहीं है। इन्होंने अब तक नहीं किया, तो अब क्या करेंगे? भगवान ने यह फार्मूला केवल मेरे को दिया है। इसलिए सिर्फ मेरे पर भरोसा करना, बाकी सब झूठे और नकलची हैं। आप लोगों ने 10 साल कांग्रेस पर और 10 साल भाजपा पर भरोसा किया, अब एक मौका हमें भी देकर देखिए।

केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड देशभक्तों की भूमि है। उत्तराखंड के कण-कण में देशभक्ति भरी है। भारत की फौज में सबसे ज्यादा भर्तियां उत्तराखंड से होती हैं। अपने देश को बचाने और अपने देश की सुरक्षा करते-करते उत्तराखंड के न जाने कितने लोग शहीद हो गए। यह शहीदों और वीरों की धरती है। जब मैं राजनीति में नहीं आया था और जब एनजीओ चलाया करता था। तब मैं देखता था कि जब कभी कोई फौजी शहीद हो जाता था, तो उसके परिवार को देखने वाला कोई नहीं होता था, मुझे बुरा लगता था। मुझे लगता था कि सरकारों की जिम्मेदारी है कि अगर कोई फौजी शहीद हो जाए, तो उसके परिवार की देख-रेख और उसके परिवार की सुध लेने वाला कोई तो होना चाहिए। जब दिल्ली में हमारी सरकार बनी, तो मुझे पता चला कि दिल्ली पुलिस में अगर कोई पुलिस वाला शहीद हो जाता है, तो सरकार शहादत के बाद उसके विधवा को एक सिलाई मशीन देती है। यही कीमत है हमारी शहादत की? फिर हमने दिल्ली के अंदर योजना बनाई कि दिल्ली का रहने वाला कोई भी फौजी बॉर्डर पर शहीद होगा या दिल्ली पुलिस का कोई सिपाही ऑपरेशन के दौरान शहीद होगा या फिर कोई भी पैरामिलिट्री फोर्स का कोई शहीद होगा, तो उसके परिवार को सम्मान पूर्वक सम्मान राशि के तौर पर एक करोड़ रुपए सरकार देगी। केजरीवाल ने कहा उत्तराखंड का रहने वाला कोई भी सैनिक बॉर्डर पर किसी भी ऑपरेशन में कहीं भी शहीद होगा या उत्तराखंड पुलिस का कोई सिपाही या पैरामिलिट्री फोर्स का कोई सैनिक किसी ऑपरेशन में शहीद होता है, तो उसके परिवार को सम्मान पूर्वक हमारे मुख्यमंत्री कर्नल कोठियाल उनके घर जाकर एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देकर आएंगे। 

अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल ने उत्तराखंड के लोगों से वोट की अपील की और साथ ही कहा कि यदि वहां आप की सरकार बनती है तो वहां की जनता को इतने सारे लाभ दिए जाएंगे ।

उत्तराखंड के हर युवा को नौकरी देंगे और जब तक नौकरी नहीं मिलती, तब तक हर महीने पांच हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे- अरविंद केजरीवाल*

*- “आप” की सरकार बनने पर बॉर्डर पर या किसी ऑपरेशन में शहीद होने वाले उत्तराखंड के हर जवान के परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देंगे- अरविंद केजरीवाल*

*- उत्तराखंड के सभी फौजियों का आह्वान करता हूं, आइए, आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर उत्तराखंड का नवनिर्माण करते हैं- अरविंद केजरीवाल*

*- 24 घंटे और फ्री बिजली देना भाजपा और कांग्रेस वालों के वश की बात नहीं, इन्होंने अब तक नहीं किया, तो अब क्या करेंगे?- अरविंद केजरीवाल*

*- भगवान ने 24 घंटे और फ्री बिजली देने का फार्मूला केवल मेरे को दिया है, सिर्फ मेरे पर भरोसा करना, बाकी सब झूठे और नकलची हैं- अरविंद केजरीवाल*

*- जानबूझ कर सारी पार्टियों ने देश के लोगों को अनपढ़ रखा, ताकि इनको अपना वोट बैंक बनाकर रखें- अरविंद केजरीवाल*

*- हम पूरे देश के बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देंगे और बाबा साहब का सपना पूरा करेंगे- अरविंद केजरीवाल*

*- हमारी सरकार 18 साल से उपर की हर महिला के खाते में हर महीने एक-एक हजार रुपए डालेगी- अरविंद केजरीवाल*

*- आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की तरह उत्तराखंड के लोगों को भी मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराएगी- अरविंद केजरीवाल*

*- आप लोगों ने 10 साल कांग्रेस पर और 10 साल भाजपा पर भरोसा किया, अब एक मौका हमें भी देकर देखिए- अरविंद केजरीवाल*

Get real time updates directly on you device, subscribe now.