सावधन! सावधान! सावधान! कोरोना का तांडव बढ़ा..8 जिंदगिया लील ली..

राजधानी दिल्ली में एकबार फिर कोरोना का तांडव शुरू हो गया है। दिल्ली में बढ़ते मामलों के साथ कोरोना के एक्टिव केस 23 हजार को पार कर गए हैं।

मृत्युदर में भी काफी बढ़त दर्ज की गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना के 10665 नए मामले सामने आए। वहीं 2239 मरीजों को छुट्टी दी गई। जबकि 8 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 1474366 मरीज दम तोड़ ‌चुके हैं। वहीं इनमें से 1425938 मरीज ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 25121 हो गया है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर बढ़कर 1.70 फीसदी हो गया है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 23307 हो गए हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 782 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर सेंटर में 377, कोविड हेल्थ सेंटर में 1 और होम आइसोलेशन में 11551 मरीज भर्ती हैं।

अस्पताल में भर्ती 782 मरीजों में से 69 मरीज कोरोना लक्षणों के साथ, 5 कोरोना संक्रमित मरीजों को एयरपोर्ट से लाया गया, कोरोना संक्रमित 708 मरीज भर्ती हैं। इनमें से दिल्ली के बाहर से 103 और दिल्ली के 610 मरीज भर्ती हैं।‌ इनमें 551 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी।

जबकि 140 मरीज ऑक्सीजन स्पोट पर हैं। वहीं 22 गंभीर मरीज वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए मंगलवार को 89742 टेस्ट हुए जिसमें 11.88 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए। इन जांच के लिए आरटीपीसीआर से 72145 और रैपिड एंटीजन से 17597 टेस्ट हुए।

दिल्ली में अभी तक 33087913 टेस्ट हुए। दिल्ली में बढ़ते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 3908 हो गई है। दिल्ली सरकार ने सभी दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे सावधानियां बरतें और मास्क लगाना न भूलें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.