MCD बिग ब्रेकिंग :आखिरकार DBC की मेहनत रंग लाई,पदनाम के लिए जारी हुआ आर्डर, बोले महापौर मुकेश सूर्यान मैंने जो कहा वो किया…

26 साल से लगातार अपने पद नाम की लड़ाई लड़ रहे दिल्ली नगर निगम के डीबीसी कर्मचारियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।बता दें कि बीते बुधवार को साउथ दिल्ली नगर निगम ने एक आर्डर जारी करते हुए डीबीसी कर्मचारियों को एमटीएस पीएच की श्रेणी में तब्दील करने के आर्डर जारी कर दिए हैं ।

आर्डर के अनुसार रिक्त पदों के विरुद्ध डीबीसी व सीएफडब्लू कर्मचारियों को कॉमन वरीयता के अनुसार संविदा पर एमटीएस ,(पीएच ) पद पर रखकर कार्य कराया जाएगा। ये आदेश साउथ दिल्ली नगर निगम के पब्लिक हेल्थ विभाग द्वारा जारी किया गया है।

साउथ दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी इस आर्डर के बाद अब एन्टी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी इस आर्डर को आधार बनाते हुए उत्तरी व पूर्वी दिल्ली नगर निगम के समक्ष इसबात की मांग रख रहे है कि डीबीसी के लिए वहां से भी ये आर्डर जल्द जारी किया जाए।

साउथ दिल्ली नगर निगम के महापौर मुकेश सूर्यान ने बजाते रहो न्यूज़ से बात करते हुए जानकारी दी कि वे इस काम के लेकर काफी समय से प्रयासरत थे। सूर्यान ने कहा कि उन्होंने कर्मचारियों से जो वादा किया था उसे पूरा भी किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.