Tweeter पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का झूठ हुआ वायरल… 4.5 लाख की जगह केवल 92 प्रतिक्रिया वो भी “आप” के खिलाफ

गुजरात चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार गुजरात सरकार पर हमला बोलती हुई नजर आ रही है। इसी कड़ी में आज एक प्रेस वार्ता करते हुए शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघेल ने गुजरात के लोगों को धमकी देते हुए कहा है कि जिसको गुजरात की शिक्षा व्यवस्था पसंद नहीं ,वह गुजरात छोड़ कर जा सकता है।यही नहीं सिसोदिया ने कहा कि इसबात को लेकर जब उन्होंने ट्वीट किया तो उसे साढ़े चार लाख लोगों ने tweet किया । सिसोदिया ने कहा कि खास करके गुजरात के युवाओं ने कहा कि गुजरात के शिक्षा मंत्री ने शिक्षा और रोजगार का बहुत बुरा हाल कर रखा है।

सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा है…

“कल गुजरात के शिक्षा मंत्री ने गुजरात के लोगों को धमकी दी “जिसे अच्छी शिक्षा चाहिए, वो दिल्ली चला जाए”

भाजपा 27 साल में भी अच्छी शिक्षा नहीं दे पायी।लोगों को गुजरात छोड़कर जाने की ज़रूरत नहीं। लोग गुजरात में “आप” की सरकार बनाएँगे और गुजरात में भी दिल्ली जैसी शानदार शिक्षा होगी..

                 

मनीष सिसोदिया के उस ट्वीट को जब देखा गया तो उनके बयान से उलट 4.5 लाख ट्वीट की जगह केवल 2127 लोगों का ही रिट्वीट दिखाई दे रहा है जिसमें केवल 92 प्रतिक्रिया ही आई है। रिप्लाई में कोई भी गुजरात की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता हुआ नहीं दिखाई दे रहा बल्कि इसके विपरीत दिल्ली की शिक्षा मॉडल पर जरूर सवाल किए जा रहे हैं।

सिसोदिया के ट्वीट पर काफी कमेंट ऐसे पढ़े जा सकते हैं जो दिल्ली सरकार के खिलाफ लिखे हैं। सोलंकी लिखते हैं की क्या वजह है कि दिल्ली के सरकारी स्कूल अच्छे होने के बावजूद दिल्ली सरकार के आप विधायक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रहे हैं।

वही बृजेश ब्रह्मदत्त ने लिखा है कि सिसोदिया द्वारा कही जा रही है बात बिल्कुल झूठी है क्योंकि जीतू बघेल ने इस बयान की जगह यह बोला था कि जिसे गीता का पाठ नहीं पढ़ना वह गुजरात छोड़ कर जा सकता है लेकिन सिसोदिया ने इसे कुछ और ही बनाकर परोस दिया है।

उधर राजकुमार सैनी ने रिप्लाई करते हुए कहा है कि कौन सी शानदार सरकार ? झूठ बोलने में आपकी पार्टी ने तो पीएचडी कर रखी है।

सिसोदिया के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए केमसा ने लिखा है सिसोदिया जी आपको केवल उन्हीं राज्यों की व्यवस्था क्यों खराब दिखाई देती है ,जहां बीजेपी की सरकार है? बाकी जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है वहां कोई कमी क्यों नहीं दिखाई देती? प्रशांत शर्मा लिखते हैं कि आपने तो चुनाव के चक्कर में दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था बिगाड़ के रख दी है। तो वही मयंक पाठक लिखते हैं कि हर बार केवल झूठ बोल बोल कर लड़ते हो कभी सच के बल पर भी तो लड़ के दिखाओ।

कुलमिलाकर जो 92 प्रतिक्रिया आई है उसमें यह कहीं नहीं लिखा गया है कि गुजरात की शिक्षा व्यवस्था से वहां के लोग परेशान हैं। जिसतरह से सिसोदिया ने अपने बयान में कहा कि गुजरात के युवा कह रहे हैं कि गुजरात में रोजगार व शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है।साथ ही जिस खबर का हवाला देते हुए सिसोदिया यह कह रहे है कि गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघेल ने यह कहा है कि जिन लोगों को गुजरात की शिक्षा व्यवस्था पसंद नहीं वह गुजरात छोड़कर दिल्ली जा सकता है। खबर में कहीं भी दिल्ली शब्द का इस्तेमाल नहीं हुआ है। साथ ही एक ट्वीट के जरिए एक फॉलोवर ने भी मनीष सिसोदिया को जवाब देते हुए यह कह दिया कि ऐसा कोई भी बयान गुजरात के शिक्षा मंत्री ने दिया ही नहीं है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.