EDMC: सैलरी/पेंशन बिग अपडेट..इतने दिन बाद तीन तनख्वाह और पेंशन मिलेगी एकसाथ

बजाते रहो न्यूज़ पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मौजूदा व रिटायर्ड स्टॉफ की सैलरी व पेंशन को लेकर एक ताजा अपडेट लेकर आया है।

ईडीएमसी के फाइनेंस विभाग के अधिकारी के मुताबिक फंड क्राइसिस पर जल्द लगने वाला है लगाम। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल निगम के स्टॉफ की सैलरी व पेंशन उन्हें जल्द से जल्द भेजी जाए उसके लेकर डिपार्टमेंट अपनी तरफ से प्रयासरत है। वित्त विभाग के आधिकारी ने बताया कि इस बात को लेकर लगातार दिल्ली सरकार के संबंधित विभाग के साथ बातचीत जारी है।

अधिकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार की तरफ से बीटीए का पैसा लगभग 216 करोड़ व प्लान फंड के तहत लगभग 156 करोड आना है  यह दोनों फंड जैसे ही दिल्ली सरकार रिलीज कर देती है वैसे ही निगम के स्टॉफ की 3 महीने की सैलरी व रिटायर्ड लोगों की 3 महीने की पेंशन साथ ही जारी कर दी जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि जो जानकारी दिल्ली सरकार से उनके पास आई है। उसके तहत मई के पहले हफ्ते फंड आने की पूरी संभावना है ।फंड आते ही तुरंत सभी स्टॉफ के अकाउंट में उनके 3 महीने की तनख्वाह दे दी जाएगी ।

अधिकारी के मुताबिक सभी स्टॉफ व पेंशन धारियों को सैलरी व पेंशन देने में निगम का खर्चा लगभग 190 करोड़ के करीब आता है। यदि दिल्ली सरकार यह दोनों फंड जल्द दे देती है तो सैलरी व पेंशन देने में ईडीएमसी को आसानी होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.