MCD बड़ी खबर: निगम के कच्चे कर्मचारियों को हटाए जाने का मामला गरमाया, आप नेता दुर्गेश पाठक ने हाँथ जोड़कर कह दी ये बड़ी बात

आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में कूड़ा उठाने वाली कंपनियों का अबतक भुगतान नहीं करने के बाद अब एमसीडी के लगभग 1000 सफाई कर्मचारियों से रोजगार छीना। भुगतान नहीं मिलने के कारण मेट्रो वेस्ट कंपनी ने करोलबाग जोन के बाद अब दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र में कूड़ा उठाने से मना कर दिया है। अन्यथा दिल्ली को कूड़े का घर बनते देर नहीं लगेगी। उधर ईस्ट एमसीडी के एलओपी मनोज त्यागी ने कहा कि निकाले जा रहे सभी कर्मचारी परेशान होकर नौकरी वापस मिलने की आस लेकर रातभर मेरे दफ्तर में बैठे रहे। नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र में जहां हर वार्ड में 10 से अधिक हाउस कीपर लगे हुए थे, आज वह संख्या घटकर 5 रह गई है। जिसके कारण हर गली में कूड़े का ढेर लग रहा है। आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द सभी कंपनियों का भुगतान हो और किसी भी कर्मचारी को नौकरी से न निकाला जाए।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जब यह कहा गया कि तीनों एमसीडी को एक कर रहे हैं तो पूरी भाजपा ने एक ही बात कही कि अब एमसीडी की सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी। अब एमसीडी में किसी भी प्रकार की वित्तीय समस्या नहीं होगी। लेकिन ऐसा लग रहा है कि एकीकरण के बाद बीजेपी दिल्ली वालों को दंड देना चाहती है या तो उनसे बदला ले रही है।

दुर्गेश पाठक ने कहा कि मैंने परसो बताया था कि मेट्रो वेस्ट नाम की कंपनी ने करोलबाग के 7 वार्डों में कुड़ा उठाना बंद कर दिया। इसी प्रकार से कल ए.जी इनवायरो नाम की कंपनी ने कहा कि हमारा भुगतान नहीं होगा तो हम कूड़ा नहीं उठाएंगे। अब मेट्रो वेस्ट कंपनी ने ईस्ट एमसीडी में आने वाले नॉर्थ ईस्ट लोकसभा क्षेत्र में ऐलान किया है कि एक हफ्ते के अंदर हम ईस्ट एमसीडी से भी कूड़ा उठाना बंद कर देंगे। स्थिति यह हो गई है कि यदि 15 दिनों के अंदर भुगतान नहीं किए गए तो पूरी दिल्ली में सिर्फ और सिर्फ कूड़ा नज़र आएगा।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सबसे खतरनाक काम यह कर रही है कि अब इन्होंने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का काम शुरू कर दिया है। नॉर्थ एमसीडी में कॉन्ट्रैक्ट वाले 250 हाउस कीपिंग कर्मचारी, साउथ एमसीडी में 100 डाटा एंट्री ऑपरेटर और ईस्ट एमसीडी मुख्यालय के पूरे स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया। आपने कहा था कि सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी लेकिन यहां तो समस्याएं और बढ़ती जा रही हैं। आप लगभग 1000 कर्मचारियों की नौकरी छीन रहे हैं। कोविड के कारण पहले ही लोगों की स्थिति बहुत खराब है। यदि आप इस स्थिति में काम से बाहर कर देंगे तो उनका घर कैसे चलेगा?

एमसीडी प्रभारी ने कहा कि दूसरा आपका कूड़ा नहीं उठ रहा है। हम भाजपा से कहना चाहते हैं कि आपने दिल्ली में कूड़ा उठाने की व्यवस्था को पूरी तरह खराब कर दिया है। आपसे कुछ संभल नहीं रहा है। स्थिति यह है कि पूरी दिल्ली कूड़ा घर में बदलती जा रही है। भाजपा की केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि इस मामले पर ध्यान दें। आपसे हाथ जोड़कर विनती करते हैं कि सभी कंपनियों का सारा लंबित भुगतान जल्द से जल्द कराएं। जिससे कूड़ा उठना शुरू हो। साथ ही हम विनती करते हैं कि कर्मचारियों को नौकरी से न निकाला जाए।

प्रेसवार्ता में मौजूद ईस्ट एमसीडी के नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी ने कहा कि कल रात का मंजर देखकर मुझे ऐसा लगा कि भाजपा एमसीडी कर्मचारियों को भूखा छोड़ने पर लगी हुई है। आज ईस्ट एमसीडी के तमाम कर्मचारी अपने रोजगार को लेकर परेशान हैं। रोज लोग अपनी सैलरी को लेकर शिकायत करने आते थे लेकिन आज सुबह एक बहुत बड़ी परेशान देखने को मिली। नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र में जहां 8 वार्ड में 10 से अधिक हाउस कीपर लगे हुए थे, आज वहां पर हाउस कीपर की संख्या सिर्फ और सिर्फ 5 कर दी गई है। जिसके कारण हर गली में कूड़े का ढेर लग रहा है।

पहले तो भाजपा ने मेट्रो वेस्ट कंपनी को टेंडर देने में करोड़ों रुपए ठगे। आज उनका भुगतान न करके घोटाला किया जा रहा है। मेट्रो वेस्ट कंपनी ने सड़क पर पड़े कूड़े को तक उठाने से साफ मना कर दिया है। हमारा अनुरोध है कि भाजपा की केंद्र सरकार सभी कंपनियों का भुगतान करे, कर्मचारियों की नौकरी न छीनी जाए और जो कर्मचारी सैलरी की मांग कर रहे हैं उन्हें सैलरी दी जाए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.