MCD : इस विशेष कार्य के लिए दिल्ली नगर निगम ने कसी कमर..

“वृक्ष पृथ्वी का असली श्रृंगार हैं।” इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली नगर निगम ने वृक्षारोपण के लिए पार्कों, क्षेत्रीय कार्यालयों,निगम विद्यालयों, डिस्पेंसरियों,सड़क के किनारों,सामुदायिक केंद्रों इत्यादि स्थानों को चिन्हित किया है।

       

इसके अलावा बीते वर्ष निगम ने 17 स्थानों पर लगभग 8000 अतिरिक्त वृक्ष लगाकर “मिनी फॉरेस्ट” विकसित किए हैं जो अपनी तरह की एक अनूठी पहल है। यह वन सी-2 ब्लॉक केशवपुरम,शंकर रोड स्थित अग्निशमन केंद्र के सामने वाले पार्क, आजादपुर सब्जी मंडी के पार्क इत्यादि स्थानों पर यह “मिनी फॉरेस्ट” विकसित किए गए हैं।

इस वर्ष भी पी यू ब्लॉक पीतमपुरा, के एल शर्मा पार्क पश्चिम विहार, पीएचसी नरेला,शहीद भगत सिंह पार्क आउट्रम लेन,वेलकम,यमुना विहार,सुंदर नगरी,नंद नगरी इत्यादि कुल 20 स्थानों पर “मिनी फॉरेस्ट” विकसित किए जायेंगे।

उधर दिल्ली नगर निगम द्वारा लगाए गए पेड़-पौधों की उचित देखभाल के लिए भी काम कर रहा है। इसी क्रम में दिल्ली के तीनों निगमों ने एकीकरण से पहले पिछले पांच वर्षों में किए गए वृक्षारोपण का थर्ड पार्टी ऑडिट कराया है। भूतपूर्व दक्षिणी एवं पूर्वी निगम ने पूसा रोड स्थित आई.ए.आर.आई. को थर्ड पार्टी ऑडिट की जिम्मेदारी दी गई थी।वहीं पहले के उत्तरी निगम ने वृक्षारोपण के थर्ड पार्टी ऑडिट फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून से कराया है।

       

दिल्ली नगर निगम दिल्ली के नागरिकों को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में जब नागरिक प्रदूषण,अत्यधिक गर्मी जैसी समस्याओं से परेशान हैं।ऐसे में दिल्ली नगर निगम द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण अभियान भविष्य में इस समस्या के हल में कुछ हद तक असरकारक रहेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.