आखिर किस काबिलियत के आधार पर मंत्री मनीष सिसोदिया को सौंपा गया है 18 विभाग ?

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की दिल्ली सरकार के सभी बड़े बजट या महत्व के 18 विभागों का काम उप मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया को सौंपे जाने से दिल्ली की जनता अचंभित है। दिल्ली सरकार में कुल 29 नामित विभाग हैं जिनमे से पर्यावरण सहित 4 विभाग मंत्री गोपाल राय के पास है तो मनीष सिसोदिया को वित्त, शिक्षा, लोक निर्माण, स्वास्थ्य सहित 18 विभाग हैं शेष दोनों मंत्रियों इमरान हुसैन एवं राजेन्द्र गौतम के पास 2-3 विभाग हैं।

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आज मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल से (Tweet कर) सवाल किया है की आखिर उन्हे एक ही मंत्री मनीष सिसोदिया में ऐसी क्या काबलियत दिखती है जो उन्हे 18 विभाग सौंप दिये।

कपूर ने कहा है इतने विभाग एक मंत्री को देने के बोझ से जहाँ सरकार का काम कुप्रभावित होता है वहीं उचित निरिक्षण के अभाव में भ्रष्टाचार की समभावनाऐं भी बढ़ती हैं।

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने मुख्य मंत्री से पूछा है आखिर क्या कारण है वह अपने वरिष्ठ साथी गोपाल राय पर भी विश्वास नही कर पा रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.