योगेन्द्र सिंह मान ने किया ई-केअर डायग्नोस्टिक्स पाथलैब का उदघाटन

मल्का गंज क्षेत्र में एक ई-केअर डायग्नोस्टिक्स पाथलैब की शुरुआत हुई है जिसका उदघाटन ज़म ज़म फाउन्डेशन के प्रमुख संरक्षक श्री योगेन्द्र सिंह मान ने किया। इस अवसर पर ज़म ज़म फाउन्डेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान ,उपाध्यक्षा पूजा ठुकराल, महासचिव हाजी मौहम्मद अनवार ,कोषाध्यक्ष ज़हीर आलम, भाजपा मल्का गंज मण्डल के पूर्व प्रधान  मोहन लाल आनन्द आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।

ई-केअर डायग्नोस्टिक्स पाथलैब के डारेक्टर शमीम अख्तर ने बताया कि हमारे यहां पर सभी प्रकार के ब्लड टेस्ट बहुत ही रियायती दरों पर किए जाते है और हमने विशेष तौर पर अपने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 60 प्रतिशत तक कि छूट भी सभी ब्लड टेस्टों पर दी हुई है ताकि बुजुर्ग लोग छूट का फायदा उठाते हुए अपने सभी टेस्ट बहुत ही सस्ती दरों पर करा सके।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए  योगेन्द्र सिंह मान ने कहा कि आजकल अधिकत्तर बीमारियों का पता ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलता है और उसके बाद ही डॉक्टर्स मरीज़ का उपचार करना शुरू करते है आज के समय में सस्ते व क्वालिटी के टेस्ट एक ज़रूरत सी बन गई है और ई-केअर डायग्नोस्टिक्स पाथलैब ने तो वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी विशेष रियायत दी हुई है जो कि सराहनीय है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.