MCD:तनख्वाह न मिलने की वजह से बिगड़े हालात,निगमकर्मियों ने देदी ये बड़ी चेतावनी

उद्यान विभाग के सभी एमटीएस मालियों ने पिछले 5 महीनों से तनख्वाह न मिलने की वजह से अपनी आवाज़ बुलंद कर ली है

उनके मुताबिक तनख्वाह की दिक्कत की वजह से ही केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली नगर निगम का एकीकरण हुआ। लेकिन एकीकरण के 2 महीने पश्चात भी अब तक कर्मचारियों की समस्याओं का निदान नहीं हुआ है।उनके मुताबिक कर्मचारियों को लगातार आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है।

दिल्ली प्रदेश एमसीडी उद्यान विभाग कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अरुण शर्मा ने बताया कि पिछले पिछले 6 महीनों से उद्यान विभाग में कार्यरत चौधरी की तनख्वाह नहीं हो रही है। साथ ही मात्र 14 , 15 हजार रुपये में MTS पर काम कर रहे हैं। मालियों को भी पिछले 5 महीने से तनख्वाह नहीं दी गई है और हद तो तब हो गई जब अधिकारियों द्वारा सैंक्शन न दिए जाने के चलते अब तक 11 लोगों की तनख्वाह रोकी गई है।

प्रदेश अध्यक्ष राहुल बिरला ने स्पष्ट किया है कि अधिकारियों का यह गैर जिम्मेदाराना रवैया बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बहुत जल्द यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी निदेशक आलोक सिंह जी से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे और यदि आवश्यकता हुई तो यूनियन आंदोलन और हड़ताल की ओर भी जा सकती है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.