MCD अबतक की सबसे बड़ी खबर : निगम के इन 6 बड़े अधिकारियों के खिलाफ आखिर क्यों उपराज्यपाल ने लिए सख्त एक्शन..लीजिये पूरी खबर…

बजाते रहो न्यूज़

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम के छह अधिकारियों को भ्रष्टाचार और आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने के आरोप में निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं। साथ ही सक्सेना ने करोल बाग में अनधिकृत निर्माण को कथित रूप से नियमित करने के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को एक डिप्टी रजिस्ट्रार के खिलाफ मुकदमा चलाने की भी अनुमति दी।

एमसीडी आयुक्त ज्ञानेश भारती ने उपराज्यपाल के निर्देश पर दिल्ली नगर निगम के छह बड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही कर दी है।

एलजी सूत्र की माने तो जिन 6 अधिकारियों को निलंबित किया गया है वे हैं…

1. ए एस यादव (सुपरीटेंडेंट इंजीनियर)

2. मनीष कुमार ( एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर)

3 अंजू भूटानी (डिप्टी कंट्रोलर ऑफ एकाउंट्स)

4 विजय कुमार ( जोनल इंस्पेक्टर)

5 संख्या मिश्रा (जे ई ,नरेला)

6 श्रीनिवास (असिस्टेंट इंजीनियर ,नरेला)

सूत्रों से जानकारी मिली है कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर हुई वित्तीय अनियमितता की वजह से सुपरीटेंडेंट इंजीनियर एएस यादव को निलंबित किया गया है।

वहीं एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर मनीष कुमार और जो जोनल इंस्पेक्टर विजय कुमार को साउथ जोन में संपत्ति के म्युटेशन के कार्य मे देरी करने की वजह से निलंबित किया गया है।

उधर डिप्टी कंट्रोलर आफ अकाउंट्स अंजू भूटानी के खिलाफ कार्रवाई करने की जो वजह बताई जा रही है वो है पेंशन को लेकर हो रही अनिमितता ।

वहीं नरेला ,अलीपुर ,बकौली गांव में अवैध तरके से तैयार की जा रही इमारत (जिसके अचानक गिर जाने से 5 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए)  को रोकने में असफल साबित हुए असिस्टेंट इंजीनियर श्रीनिवास और जूनियर इंजीनियर संख्या को भी निलंबित कर दिया गया।