9 साल की बेटी को तस्करी से बचाने के लिए जीबी रोड से मुश्किल से बचकर भागी महिला, डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

बजाते रहो न्यूज़

दिल्ली महिला आयोग को जीबी रोड पर चल रही तस्करी और जबरन देह व्यापार को लेकर एक महिला की शिकायत मिली है। महिला आयोग पहुंची तो डीसीडब्ल्यू सदस्य वंदना सिंह ने उसे विस्तार में सुना।उसने कहा कि 20 साल पहले, जब वह केवल 13 वर्ष की थी, कुछ आरोपियों ने नौकरी का वादा कर उसे दिल्ली लेकर आए थे। हालाँकि, जब वह दिल्ली पहुँची, तो उसे जी.बी. रोड पर बेच दिया गया। उसे पीटा गया, जान से मारने की धमकी दी गई और वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया। उसने आयोग को बताया कि उसे अपनी इच्छा के विरुद्ध प्रतिदिन 30-40 ग्राहकों के पास जाना पड़ता था।

         

महिला ने कहा कि 8-9 महीने बाद पुलिस ने उसे छुड़ाया और दक्षिण भारत में उसके गांव वापस भेज दिया। हालाँकि, आरोपियों ने एक बार फिर उसका अपहरण कर लिया और दिल्ली व पुणे में वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया। उसने सूचित किया है कि आरोपी उसपर लगातार नज़र बनाए हुए थे। और जब भी जी.बी. रोड पर रेड होती थी तो अन्य महिलाओं के साथ उसे छुपा दिया जाता था। एक वीडियो बयान में उसने यह भी आरोप लगाया है कि जीबी रोड में लड़कियों की तस्करी और व्यावसायिक यौन शोषण में पुलिस की भी मिलीभगत है।

उसने बताया है कि इस दौरान उसे तीन बार गर्भपात के लिए मजबूर किया गया।
उसने यह भी कहा है कि अब उसकी 9 साल की बेटी को देह व्यापार के लिए मजबूर किया जा रहा है। बेटी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वह किसी तरह तस्करों के चंगुल से भागने में सफल रही। महिला अपनी और बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित है क्योंकि उसे डर है कि आरोपी उसकी बेटी को अगवाह कर सकते हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर एफआईआर और गिरफ्तारी की जानकारी मांगी है। डीसीडब्ल्यू ने पुलिस से यह भी पूछा है कि महिला और उसकी बेटी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस क्या कदम उठा रही है।

*डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा कि “महिला ने जो दर्दनाक आपबीती सुनाई है वह जीबी रोड की लगभग हर दूसरी महिला की कहानी है। जब उसे एहसास हुआ कि तस्कर उसकी 9 साल की बेटी को भी नहीं बख्शेंगे तो आखिरकार वह वहाँ से किसी तरह बचकर भागी। हैरानी और दुख की बात यह है कि जब भी महिलाओं को बचाया जाता है, हमें उनसे पता चलता है कि स्थानीय पुलिस वेश्यालय मालिकों के साथ मिले हुए हैं। मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।*
*हालांकि, जीबी रोड पर चल रही बड़े पैमाने पर तस्करी के लिए और इस रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाने की ज़रूरत है उसके लिए पुलिस को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।”*

Get real time updates directly on you device, subscribe now.