MCD NEWS:महापौर के चुनाव में मनोनीत पार्षदों को मिला वोटिंग का अधिकार ?

बजाते रहो न्यूज़

आने वाले 6 जनवरी 2023 को यह साफ हो जाएगा कि आखिरकर एकीकृत दिल्ली नगर निगम के मेयर की गद्दी पर किस दल का पार्षद बैठेगा। हालांकि यह स्पष्ट है कि इस बार 134 के आंकड़े के साथ आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत हुई है। इसलिए यह तय है की आम आदमी पार्टी का ही पार्षद मेयर की गद्दी पर विराजमान होने जा रहा है।

इस चुनाव में निर्वाचित पार्षदों के साथ विधायक और सांसद भी हिस्सा ले सकेंगे लेकिन एक बड़ा सवाल है कि क्या इस बार के नए एकीकृत निगम में कोई फेरबदल हुआ है जिससे मनोनीत पार्षदों को भी चुनाव में वोट देने का अधिकार मिला हो?

इस सवाल को लेकर एक भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई थी जिसका जवाब आखिरकार मिल गया है। मेयर चुनाव को लेकर जो नोटिफिकेशन जारी हुआ है उसमें यह साफ लिखा है कि मनोनीत पार्षद कुल 10 होंगे लेकिन उन्हें वोटिंग का अधिकार नहीं होगा।

बता दे कि दिल्ली नगर निगम चुनाव का नतीजा बीते 7 दिसंबर को आ गया जिसके बाद मेयर के चुनाव का सभी को बेसब्री से इंतजार है जिसकी तारीख भी आखिरकार तय कर दी गई है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

1 Comment
  1. Raj Kumar bidla says

    चार माह पहले 13 अगस्त को माननीय उपराज्यपाल साहब ने 187 सफाई कर्मचारी को स्थाई करने के आफरलेटर वितरित किये थे परंतु आज तक 101 करोल बाग जोन के सफाई कर्मचारी को ज्वानिंग लेटर्स नही दियें गये और आज तक वो पक्के नही हो सके. …..क्या इन सफाई कर्मचारीयो को अंङर पोस्टिंग कर स्थायी वेतन दी जायेगी….नही तो ये अपमान है अब किसका विषय सोचनिय नही स्पष्ट है….🙏🙏

Leave A Reply

Your email address will not be published.