MCD MAYOR ELECTION BREAKING : मेयर चुनाव में आ गया है नया ट्विस्ट…

बजाते रहो न्यूज़

दिल्ली नगर निगम महापौर के चुनाव में एक नया ट्विस्ट आ गया है। इस बार मिलने जा रहा है दिल्ली वालों को महापौर।

सुत्रो के हवाले से खबर सामने आ रही है कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आपसी सामंजस्य बैठा लिया गया है।जिसमें महापौर ,उप महापौर के बाद स्थाई समिति के 6 सदस्यों के चुनाव कराने को लेकर आपसी मतभेद खत्म कर लिया गया है।

अबतक भाजपा को इस बात का संदेह था कि यदि मेयर आप की बन जाती है तो आगे स्थाई समिति के 6 सदस्यों के चुनाव को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।लेकिन इस बात पर दोनों के बीच सहमति बन गई है।जिसके कारण आज महापौर का चुनाव शांति से निपटेगा और साथ ही दिल्ली और दिल्ली नगर निगम को मेयर मिल जाएगा।