एमसीडी ब्रेकिंग : महापौर के लिए फजीहत बन सकता है स्टैंडिंग कमिटी के 6 सदस्यों का दोबारा चुनाव

बजाते रहो न्यूज़,

बीते 24 फरबरी को दिल्ली नगर निगम स्थाई समिति चुनाव हंगामे की भेंट चढ़ गया।जिसे अब 27 फरबरी को फिर से कराने का मेयर ने फैसला किया है।

असल मे 24 फरबरी को चुनाव की पूरी प्रक्रिया खत्म होने के बाद जब रिजल्ट घोषित करने की बारी आई तो महापौर शैली ओबेरॉय ने एक वोट जो कि बीजेपी के खाते में जा रहा था।उसे लेकर अपनी आपत्ति ये कहते हुए जाहिर की कि ये वोट इनवैलिड है इसलिए इसे जोड़ा नहीं जाएगा।

अब इसबात को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच घमासान शुरू हो गया। जिसके बाद महापौर ने चुनाव दोबारा कराने के आदेश दे दिए।

अब इस बात को लेकर दिल्ली भाजपा ने कोर्ट की ओर कदम बढ़ा दिया है।बीजेपी दोबारा चुनाव कराने के खिलाफ कोर्ट में अर्जी दे दी है। साथ ही 24 फरबरी को 6 सदस्यों को लेकर जो परिणाम टेकनिकल कमिटी द्वारा दिया गया था।उसे आधार बनाकर अपनी बात रखेगी।

यदि कोर्ट इस बाबत संज्ञान ले लेता है तो मेयर शैली ओबेरॉय के लिए फजीहत बन सकता है।  कोर्ट यदि ये आदेश करता है कि टेकनिकल कमिटी द्वारा तैयार रिजल्ट को ही आखिरी माना जायेगा।उस केस में मेयर को हार मानना ही पड़ेगा।जिसके बाद स्टैंडिंग बीजेपी के खाते में चली जायेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.