MCD के कर्मचारियों को लेकर भाजपा ने उठाये सवाल तो जवाब में आप ने भी कह दिया..

बजाते रहो न्यूज़,

एमसीडी में कार्यरत अनुबंध कर्मचारियों के ठेके खत्म करने के मामले को भाजपा नेताओं द्वारा उठाया गया। इसपर तुरंत जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी ने सारे आरोपों को झूठा करार दिया है।

बता दें कि आज इसी मुद्दे पर दिल्ली भाजपा ने एक प्रेसवार्ता किया।प्रेस को संबोधित करते हुए भाजपा नेता हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि महापौर की वजह से आज अनुबंध पर काम कर रहे निगमकर्मी सड़क पर आ चुके हैं।

हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी नगर निगम में सत्ता में आई है तब से ना तो वह सदन चलाने में संवैधानिक नियमों का पालन होने दे रहे हैं ना ही प्रशासनिक काम अधिकारियों को करने दे रहे हैं। उन्होंने महापौर डॉ शैली ओबरॉय को कठपूतली मेयर बताते हुए कहा कि 31 मार्च तक निगम के लगभग 3000 कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। साजिश के तहत बजट सेशन में इसके लिए कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया ताकि इन कर्मचारियों की नौकरी खत्म करके अपने कार्यकर्ताओं की भर्ती किया जा सके।

वहीं भाजपा प्रवक्ता  प्रवीण शंकर कपूर ने कहा की आम आदमी पार्टी ने निगम सदन में कानूनी रूप से महत्व हीन प्राइवेट पार्षद प्रस्ताव पास करवा कर दिल्ली वालों को जो गुमराह करने का प्रयास किया ऐसे प्रयास जब जब महापौर एवं आम आदमी पार्टी करेंगे तो भाजपा पार्षद उसकी पोल खोलेंगे।

उधर भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत ने कहा कि स्टैंडिंग कमेटी निगम की रीढ़ की हड्डी होता है और उसके साथ ही अन्य कमेटियों को रोककर कोशिश की जा रही है कि स्टैंडिंग कमेटी का सारा काम मेयर के द्वारा ही किया जाए, लेकिन मेयर के कार्यालय में आम आदमी पार्टी के नेताओं का जमावड़ा होता है जो चीजों को तय करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर महापौर डॉ शैली ओबरॉय की मंशा कर्मचारियों को लेकर ठीक होती तो बजट चर्चा में ही प्रस्ताव रखा जाता और वहां चर्चा के बाद पास होता लेकिन ऐसा नहीं किया गया और आज निगम के कांट्रैक्ट कर्मचारियों को नौकरी बचाने के लियें जूझना पड़ रहा है।

इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि एमसीडी कर्मचारियों के ठेके को लेकर भाजपा का दावा पूरी तरह से झूठा और निराधार है। मेयर के निर्देश पर सभी कर्मचारियों का कॉन्ट्रेक्ट पहले ही बढ़ा दिया गया है। पिछले 15 वर्षों में भाजपा ने निगम को पूरी तरह से नष्ट और भीतर से खोखला कर दिया। एमसीडी को परेशान करने वाले हर मुद्दे को आम आदमी पार्टी बड़ी मेहनत से सुलझा रही है। हम एमसीडी में जनहितैषी और कर्मचारी हितैषी सरकार चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बीजेपी की 15 साल की लूट और कुशासन से निपटने में समय लगेगा लेकिन हम एमसीडी को बदल देंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.