MCD:मेयर शैली ओबरॉय ने निगम से जुड़े इस मामले पर ऑन स्पॉट दे दिया कड़ा आदेश

बजाते रहो न्यूज़

*मेयर ने कराला गांव के स्कूल में बच्चों के खेलने समेत अन्य सुविधाएं विकसित करने के दिए निर्देश*

*मेयर ने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए कराला के प्राथमिक विद्यालय के पुराने भवन को तोड़ने के दिए निर्देश*

*- मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने नरेला क्षेत्र के रानीखेड़ा वार्ड का निरीक्षण कर नागरिक सेवाओं का लिया जायजा*

*मेयर ने रानीखेड़ा वार्ड के घेवरा एवं मजरी गांव में जलजमाव से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने नरेला क्षेत्र के रानीखेड़ा वार्ड का आज निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेयर ने वार्ड की साफ सफाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय का निरीक्षण किया। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद निगम अधिकारियों को त्वरित समाधान की दिशा में कार्य करने संबंधी निर्देश दिए। रानीखेड़ा वार्ड के निरीक्षण में मेयर के साथ स्थानीय पार्षद मनीषा जसबीर कराला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

         

मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कराला गांव में स्थित निगम के प्राथमिक बाल विद्यालय का निरीक्षण किया। कक्षाओं का निरीक्षण कर छात्रों से वार्तालाप कर उनके शैक्षिक योग्यता का आंकलन भी किया। मेयर ने अधिकारियों को विद्यालय प्रांगण में स्थित पुराने जर्जर भवन की जगह बच्चों के खेलने समेत अन्य सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए। डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि विद्यालय प्रांगण में स्थित सूखे पेड़ों को भी कटवाया जाए, ताकि स्कूली छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में निगम विद्यालयों को भी दिल्ली सरकार के विद्यालयों के समकक्ष बनाएंगे।

इसके बाद मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कराला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित मरीजों से बातचीत कर वहां प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को नए पैटर्न पर आधारित एएनसी कार्ड जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा जल्द ही दोबारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण करने का वादा किया।

इस दौरान मेयर ने मजरी गांव के फिरनी रोड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने महापौर को तालाब के पानी के सड़क पर आ जाने के कारण होने वाली समस्या से अवगत कराया। जिसके कारण ग्रामीणों को मंदिर आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। मेयर ने अधिकारियों को इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।

घेवरा गांव के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने मेयर डॉ शैली ओबरॉय को गांव की गलियों में तालाब के पानी के कारण होने वाली परेशानी से अवगत कराया। जिसके संबंध में मेयर ने क्षेत्रीय उपायुक्त को इस संदर्भ में जांच करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही वहां की जल निकासी की व्यवस्था का जायजा लेने के आदेश दिए। अपने निरीक्षण के दौरान खाली पड़े प्लाटों में लगे कूड़े के ढेरों का संज्ञान लेते हुए मेयर ने अधिकारियों को घेवरा में अतिशीघ्र दो एफसीटीएस स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निगम सभी नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.