MCD के छात्र तबियत बिगड़ने से पहुंचे अस्पताल…मेयर ने जो वजह बताई वो नेता विपक्ष के गले से उतर न पाई..

बजाते रहो न्यूज़

आज निगम विद्यालय नारायणा के 24 बच्चों की अचानक ही तबियत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल में भरती कराना पड़ गया।

इस घटना पर अफ़सोस प्रकट करते हुए निगम के नेता विपक्ष राजा इक़बाल सिंह ने  प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच करवाने की माँग की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की महापौर पर निगम विद्यालय में हुई घटना को गैस रिसाव का नाम देकर गुमराह करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि निगम विद्यालय नारायणा में लगभग 24 बच्चे मिडडे मिल खाने के बाद अचानक बीमार होने लगे तब आम आदमी पार्टी द्वारा यह जानकारी फैलायी गई है कि पास के रेलवे ट्रैक से गैस का रिसाव हुआ और एक अजीब सी दुर्गंध आयी जिसके बाद बच्चों को चक्कर आने लगे व उल्टियां होने लगी। उन्होंने कहा कि इस गैस रिसाव का असर सिर्फ़ बच्चों पर ही क्यों देखने को मिला निगम विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को इस दुर्गंध से कोई परेशानी क्यों नहीं हुई व आस पास वाले नागरिकों को इस दुर्गंध का एहसास क्यों नहीं हुआ इन प्रश्नों का उत्तर देकर महापौर पूरी घटना की सच्चाई बताए।

 राजा इक़बाल सिंह ने आम आदमी पार्टी के महापौर से इस पूरी घटना की निष्पक्ष जाँच करवाने की माँग की ताकि बच्चों के साथ हुई इस घटना का सच सभी के सामने आ सके। उन्होंने माँग की कि एक कमेटी बनाकर जिसमें विपक्ष के पार्षद भी शामिल हो एक निष्पक्ष जाँच करवानी चाहिए।

वहीं मेयर शैली ऑबरॉय बच्चों से मिलने राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंची। उन्होंने बताया कि दिल्ली के नारायणा में रेलवे ट्रैक के पास गैस लीक होने के करण निगम विद्यालय नारायणा के 24 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें स्कूल प्रशासन द्वारा राम मनोहर लोहिया अस्पताल व आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरएमएल अस्पताल में 15 छात्रों और आचार्य भिक्षुक अस्पताल में 9 छात्रों को भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि छात्रों को अचानक से अजीब गंध आयी और मन खराब होने लगा। कुछ बच्चों को उल्टी होने लगी तो तत्काल उन्हें अस्पताल लाया गया। छात्रों की बेहतर देखभाल के लिए अभी अस्पताल में रखा गया है। निगम प्रशासन सभी बच्चों व उनके अभिभावकों के साथ खड़ा है। निगम स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी स्थिति पर नजर रखने के लिए अस्पताल में मौजूद हैं। गैस लीकेज क्यों हुआ, कहां से हुआ, इसपर व्यापक जांच के निर्देश दिए जा चुके हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.