अधिकारी ने पेंशन देने में मांगी रिश्वत उसके बाद कर्मचारी ने वो किया जिसके बाद अधिकारी सीधे पहुंचा….

बजाते रहो भारत न्यूज़

मामला दिल्ली जल बोर्ड से जुड़ा है जहां एक अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगना उसे पड़ गया महंगा।बड़ी बात ये है कि रिश्वत मांगने वाली ये महिला अधिकारी है जिसे रंगे हांथो एसीबी ने धर दबोचा।

दिल्ली जल बोर्ड के एक कर्मचारी को मृत्यु के बाद उसकी फैमिली पेंशन चालू करने के लिए स्वजन से 20,000 रिश्वत लेती कनिष्ठ सहायक नीतू गोस्वामी को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ,एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है।

           

एसीबी के संयुक्त आयुक्त मधुर वर्मा के मुताबिक 23 नवंबर को एक व्यक्ति ने एसीबी के कार्यालय में शिकायत की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि उसके पिता दिल्ली जल बोर्ड में कर्मचारी थे। अप्रैल 2021 में उनका निधन हो गया तब से वह फैमिली पेंशन जारी करने के लिए कई बार दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं।

पेंशन संबंधी फाइल का लिस्ट सहायक मीतू गोस्वामी के पास लंबित है वह उनसे ₹60,000 की मांग कर रही थी लेकिन 40000 में उनकी डील तय हुई। शिकायतकर्ता ने एसीबी के अधिकारी को बताया कि उनके पास कनिष्ठ सहायक मीतू गोस्वामी के साथ बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग है जिसमें वह रिश्वत राशि की मांग कर रही है ।

शिकायत मिलने पर शिकायतकर्ता को एसीपी अशोक कुमार सिंह के सामने पेश किया गया। डीसीपी श्वेता सिंह चौहान, एसीपी अशोक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर यशवंत सिंह व पवन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

टीम ने ज़ीटीबी एनक्लेव दिलशाद गार्डन पहुंचकर कनिष्ठ सहायक मीतू गोस्वामी को उसके चैंबर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ से पता चला कि टोकन मनी के तौर पर मीतू गोस्वामी ने ₹20000 लिए और शिकायतकर्ता को शेष राशि का भुगतान करने के लिए कहा गया है ।

एसीबी में इसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मीतू गोस्वामी दिलशाद गार्डन में रहने वाली हैं वर्ष 2016 में वह दिल्ली जल बोर्ड में कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्त हुई तब से दिल्ली जल बोर्ड ज़ीटीबी एनक्लेव दिलशाद गार्डन दिल्ली के कार्यालय में काम कर रहे हैं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.