फर्जी रेड कराकर आप नेताओं को फ़साने में जुटी है भाजपा : सिसोदिया

आम आदमी पार्टी के नेताओं को झूठे आरोपों में फंसाने के लिए प्रधानमंत्री ने अपने ब्रह्मास्त्र दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को सौंपी है 15 नेताओं की लिस्ट- मनीष सिसोदिया*

*राजनीति वोटों की कीजिए, जनता का विश्वास जीतिए। हम पर इतने झूठे मुक़दमे किए, रेड मारी। कुछ नहीं मिला। अब और झूठे मुक़दमे करना चाहते हैं, रेड मारना चाहते हैं? आपका स्वागत है।*- *अरविंद केजरीवाल*

*मोदी जी और भाजपा ने पहले भी फर्जी मुकदमों और रेड द्वारा ‘आप’ को परेशान करने की रची साजिश, पर नहीं हो पाई सफल, इस बार भी लौटेंगे खाली हाथ- मनीष सिसोदिया*

*सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स विभाग और पुलिस की मदद से सरकारें गिराने के बजाय आम आदमी पार्टी की तरह जनता के लिए काम कर उनके दिलों में जगह बनाए भाजपा- मनीष सिसोदिया*

आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और ग्राफ से भाजपा के अंदर डर और बेचैनी बढ़ती जा रही है। इस कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीआई, ई.डी. और दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को एक टास्क सौंपते हुए 15 लोगों की एक लिस्ट सौंपी है और कहा है कि इन लोगों को झूठे मुकदमे में फंसा कर, फर्जी रेड डाल कर बर्बाद कर दिया जाए। इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं के नाम शामिल है| आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को ये जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि मोदी जी पहले भी इन विभागों का दुरुप्रयोग पर आम आदमी पार्टी के नेताओं को फंसाने का प्रयास कर चुके हैं लेकिन हर बार नतीजा जीरो रहा और आगे भी इन सबसे कुछ भी हासिल नहीं होना है। प्रधानमंत्री जी जो करवाना चाहते हैं करवा ले लेकिन आम आदमी पार्टी अपनी सच्चाई और ईमानदारी की राजनीति पर अडिग रहेगी। बीजेपी विपक्षी पार्टियों की सरकार को गिराने, परेशान करने और जोड़ तोड़ से अपनी सरकार बनाने के लिए ईडी, सीबीआई और दिल्ली पुलिस जैसे अपने ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल करती रही है। उसे चाहिए कि वो आम आदमी पार्टी जैसे ही लोक हित की राजनीति कर लोगों का दिल जीते।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “राजनीति वोटों की कीजिए, जनता का विश्वास जीतिए। हम पर इतने झूठे मुक़दमे किए, रेड मारी। कुछ नहीं मिला। अब और झूठे मुक़दमे करना चाहते हैं, रेड मारना चाहते हैं? आपका स्वागत है।”

मनीष सिसोदिया ने कहा कि मोदी जी आने वाले चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के नेताओं को फर्जी तरीके से फंसाने के लिए अपने ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की मदद ले रहे है| मोदी जी के पोलिटिकल ग्रोथ के सहयोगी दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने भी मोदी जी को प्रॉमिस किया है कि फर्जी मुकदमों द्वारा वे इन लोगों को बर्बाद कर देंगे। श्री सिसोदिया ने कहा कि मोदी जी हमें फर्जी आरोपों में फंसाने के लिए चाहे सीबीआई, ई.डी. या दिल्ली पुलिस भेजे हम सबका स्वागत करते है क्योंकि हम सच्चाई और ईमानदारी की राजनीति करते है। मोदी जी चाहे जो जाँच या फर्जी मुकदमा करवा दे, आम आदमी पार्टी डरेगी नहीं और अपने सच्चाई की राजनीति पर अडिग रहेगी।

सिसोदिया ने कहा कि, मोदी जी ने पहले भी आम आदमी पार्टी के नेताओं के घर रेड करवाई है। सीबीआई ने मेरे घर 2 बार रेड डाला लेकिन उसका नतीजा क्या रहा ये जनता को नहीं बताया। इसी प्रकार स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के खिलाफ 12 फर्जी केस किए गए , आप के 21 विधायकों को झूठे आरोपों में फंसाया गया और जेल भेजा गया लेकिन सभी को बाद में कोर्ट ने आरोप मुक्त कर दिया। पुलिस के पक्षपातपूर्ण रवैए को लेकर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार भी लगाई। देश के इतिहास में पहली बार हुआ की जब रेड के बहाने किसी वर्तमान मुख्यमंत्री के घर में और बेडरूम में पुलिस घुस आई लेकिन इसका भी क्या नतीजा निकला? कोर्ट ने दोबारा दिल्ली पुलिस को लताड़ लगाई। दिल्ली सरकार को परेशान करने के लिए केंद्र सरकार ने 450 फाइलों की जाँच करवाई लेकिन उस जाँच में भी दिल्ली सरकार के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ईमानदारी की राजनीति के दम पर शिक्षा, स्वास्थ्य और लोकहित के काम कर रही है। देश को क्वालिटी एजुकेशन मॉडल दे रही है। हमें विश्वास है कि इन फर्जी केसों और रेड से कुछ नहीं होने वाला, पर एक बड़ा सवाल ये है कि मोदी जी ने सरकारी विभागों का दुरूपयोग करके पहले जो रेड करवाई उनका क्या नतीजा निकला वो जनता के सामने बताएं|

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दरअसल मोदी जी और बीजेपी आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से भयभीत और परेशान हैं। पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी का ग्राफ तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। इसे देख कर भाजपा हिल गई है। गुजरात में भाजपा के गढ़ सूरत में आप ने भाजपा को चुनौती दे दी है। पूरे राज्य में लोगों के बीच पार्टी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इससे भाजपा डरने लगी है और सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर आम आदमी पार्टी को परेशान करना चाहती है। उन्होंने प्रधानमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने लोगों के लिए काम कर उनका दिल जीता है। भाजपा भी लोगों के लिए काम कर उनके दिलों में जगह बनाए। भाजपा सीबीआई, ई.डी., इनकम टैक्स विभाग और पुलिस की मदद से सरकारें गिराने का काम बंद कर दे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.