मंत्री जी रोज़ करेंगे जनता से संवाद..बवाना में खोला कार्यालय..

बजाते रहो भारत न्यूज़

नई दिल्ली 1 अप्रैल 2025

दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं बवाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक  रविंद्र इंद्रराज सिंह ने  अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र बवाना में अपने विधायक कार्यालय का भव्य शुभारंभ किया।
इन्द्राज सिंह ने उद्घाटन समारोह के दौरान कहा, “यह कार्यालय जनता की सेवा के लिए 24 घंटे, 7 दिन और 365 दिन समर्पित रहेगा।

यहां पर क्षेत्र की जनता अपनी समस्याओं और सुझावों को साझा कर सकेगी, और हम सभी के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि यह कार्यालय आम जनता और सरकार के बीच सेतु का कार्य करेगा, जिससे क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचेगा।