बजाते रहो भारत न्यूज़, नई दिल्ली
दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति की बैठक के दौरान ही पब्लिक हेल्थ विभाग के MHO डॉ लल्लन वर्मा की खूब किरकिरी हुई।
असल में डिप्टी चेयरमैन स्टैंडिंग कमिटी सुंदर सिंह रावत ने जल जनित बीमारी से जुड़े कई सवाल पूछे।उन्होंने पूछा कि जलजनित बीमारी कौन कौन से है?
उनके रोकथाम के लिए निगम क्या करता है? ऐसे ही कई सवालों पर जवाब देते हुए MHO लल्लन वर्मा ने जलजनित बीमारियों के बारे में जवाब देते हुए कहा कि उनके रोक्तगम के लिए कई तरह के प्रयास हो रहे है।
साथ ही कहा कि MCD बीमारी से बचने के लिए स्प्रे का छिड़काव करती है ,दवाई के साथ साथ ORS के घोल भी बांटती है।
MHO के इस जवाब पर भडकते हुए भाजपा पार्षद सत्यपाल सिंह ने कहा कि जो दावे डॉ लल्लन कर रहे हैं वो सारे Ground पर फेल हैं क्योंकि जब निगम में पर्याप्त कर्मचारी ही नहीं तो ये काम कर कौन रहा है?
सत्यपाल ने कहा कि मेरे इलाके में कुक 35 वार्डस हैं लेकिन एक भी मलेरिया इंस्पेक्टर नहीं है। DBC, CFW, MI, AMI इनकी संख्या पर्याप्त नहीं है यही कारण है कि कईबर कईबार बलदारो बलदारो बेलदारों को पब्लिक हेल्थ विििभा विभाग से जुड़े काम पर भेजना पड़ता है जिससे नालियों की सफाई प्रभावित होती है।