MCD बड़ी खबर : रिटायर हुए स्टॉफ का उठा मुद्दा तो बोले निगमायुक्त अश्वनी कुमार कहा जब मेरी चलेगी तो सब के पर काट दिए जाएंगे
बजाते रहो भारत न्यूज़, नई दिल्ली
दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति की बैठक में एमसीडी से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के रिटायरमेंट बेनिफिट्स को लेकर सवाल उठे।
भाजपा पार्षद इंद्रजीत सेहरावत ने विषय को उठाते हुए कहा कि आखिर उन कर्मचारियों की कितनी संख्या है जो सेवानिवृत्त होने के बावजूद एक्सटेंशन पर अभीतक काम कर रहे है। सेहरावत ने कहा कि जितनी तनख्वाह पर इनलोगो को रखा गया है उतने में तो 10 नए कर्मचारी रखे जा सकते है।
यही नहीं उन्होंने कहा कि अभीतक निगम से रिटायर हुए कर्मचारियों को उनके रिटायरमेंट के फंड भी नहीं दिए गए।
इसी मुद्दे को उठाते हुए वार्ड 29 की भाजपा पार्षद अंजू अमन डबास ने कहा कि जो कर्मचारी रिटायर हो चुके है उन्हें फण्ड लेने के लिए अधिकारियों को चढ़ावा तक देना पड़ रहा है ।
उधर भाजपा पार्षद राज्यपाल और सत्यपाल ने कहा कि एमसीडी के कामकाज में बहुत बड़ी लीकेज देखी जा सकती है । जिन रेस्टॉरेंट वालों को 50 लोगो को बिठाने की लाइसेंस दी गई है वहां 300 लोगों को बिठाया जा रहा है।
इसपर जवाब देते हुए एमसीडी आयुक्त अश्वनी कुमार बोले कि जब मेरी चलेगी तो सब के पर काट दिए जाएंगे।