इस बड़े मामले को लेकर नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने लिखी महापौर को चिट्ठी
व्यवस्था फेल होने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है - अंकुश नारंग*
बजाते रहो भारत न्यूज़, नई दिल्ली
श्रावणी मिश्रा भूपति
*नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग की मेयर को चिट्ठी, बार-बार हो रहे जलभराव का जल्द करें समाधान*
*- दिल्ली की बारिश के पानी में डूब गए भाजपा के चारों इंजन- अंकुश नारंग*
*- जलभराव की स्थिति भयावह हो चुकी है, सड़कें नदी और गलियां तालाब बन गईं हैं- अंकुश नारंग*
*- एमसीडी की जल निकासी व्यवस्था फेल होने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है – अंकुश नारंग*
*- ड्रेनेज सिस्टम की सफाई कराएं और जल भराव से प्रभावित लोगों को जरूरी मदद दी जाए – अंकुश नारंग*
दिल्ली नगर निगम के इलाकों में जरा देर की बारिश में बार-बार हो रहे भारी जल भराव को खत्म करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने भाजपा के मेयर राजा इकबाल सिंह को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की बारिश के पानी में भाजपा के चारों इंजन डूब गए। दिल्ली में जलभराव की स्थिति भयावह हो चुकी है। सड़कें नदी और गलियां छोटे-छोटे तालाब बन गईं हैं।एमसीडी की जल निकासी व्यवस्था फेल होने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उन्होंने मांग की कि जल भराव का जल्द समाधान किया जाए। ड्रेनेज सिस्टम की जल्द सफाई कराई जाए और जल भराव से प्रभावित लोगों को जरूरी मदद दी जाए।
मेयर को लिखे पत्र में अंकुश नारंग ने कहा है कि विगत दिनों हुई भारी वर्षा के कारण दिल्ली के अनेक क्षेत्रों जैसे सदर बाजार, आईटीओ, पटपड़गंज, करोलबाग, मुंडका, शालीमार बाग, मोती बाग आदि में भारी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि सड़कों ने नदियों का रूप ले लिया है तथा गालियां छोटे-छोटे तालाब बन गई हैं। आमजन को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
अंकुश नारंग ने कहा है कि यह स्थिति दिल्ली नगर निगम एवं शासन की भारी लापरवाही और अक्षमता को दर्शाती है। हर वर्ष मानसून के दौरान ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न होती हैं, परंतु इनके स्थायी समाधान हेतु कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया है। जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो चुकी है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
अंकुश नारंग ने एक जनप्रतिनिधि एवं विपक्ष के नेता के नाते मेयर से मांग की है कि जलभराव की समस्या वाले क्षेत्रों में तत्काल राहत कार्य करवाए जाएं। ड्रेनेज प्रणाली की समुचित सफाई एवं मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। जलभराव से प्रभावित नागरिकों को आवश्यक सहायता एवं मुआवजा प्रदान किया जाए। दीर्घकालिक समाधान हेतु विशेषज्ञों की समिति गठित कर नगर के जल निकासी ढांचे में सुधार किया जाए।
अंकुश नारंग ने महापौर से कहा है कि यह समय आरोप- प्रत्यारोप का नहीं, बल्कि जनसेवा का है। जनता की पीड़ा को नजरअंदाज करना अब संभव नहीं है। आशा है आप शीघ्र कार्यवाही कर इस गंभीर समस्या का समाधान निकालेंगे।
आज एमसीडी मुख्यालय सिविक सेंटर में भाजपा मेयर कार्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी के सभी पार्षदों ने दिल्ली में हो रहे लगातार जल भराव को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।