बड़ा खुलासा : NDMC इलाके में MCD की पार्किंग बताकर हो रहे अवैध कलेक्शन पर आयुक्त अश्वनी कुमार का तुरंत एक्शन…

बजाते रहो भारत न्यूज़

नई दिल्ली

श्रावणी मिश्रा भूपति

दिल्ली में पार्किंग के नाम पर अवैध कलेक्शन करने का एक बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें NDMC इलाके में MCD के नाम पर पब्लिक से पार्किंग के एवज में पैसे लिए जा रहा है।

ताजा मामला दिल्ली के लोधी रोड इलाके से जुड़ा है ।जहां साई बाबा मंदिर से सटे लोक कला मंच के बाहर जो भी गाड़ियां लगती हैं उनसे पार्किंग के नाम पर मोटे पैसे का लगातार कलेक्शन हो रहा है।

इसमें दंग कर देने वाली बात ये थी कि ये इलाका NDMC के तहत आता है बावजूद इसके लोगो से पार्किंग कलेक्शन कर रहा संदीप कुमार ये बताकर लोगों से पार्किंग शुल्क ले रहा है कि ये mcd की पार्किंग है।

जब बजाते रहो भारत न्यूज़ की संवाददाता श्रावणी मिश्रा ने संदीप कुमार से पहचान पत्र दिखाने को बोला तो वह बिना डरे ही अपने गले में लटकता हुआ आईडी दिखाया जिसमें दिल्ली नगर निगम का logo लगा हुआ था और उस आईडी पर लोधी रोड का एड्रेस लिखा हुआ था जो की एनडीएमसी इलाके के तहत आता है।

यही नहीं उस स्थान पर ना तो कोई पार्किंग का बोर्ड लगा था और ना ही पार्किंग की जगह पर पीली रेखा खिंची थी जिसे यह पहचान हो सके कि यह पार्किंग की जगह है। वहां यह साफ जाहिर हो रहा था कि यहां पार्किंग के नाम पर अवैध कलेक्शन हो रहा है।

इस पूरे मामले पर श्रावणी मिश्रा ने आयुक्त अश्वनी कुमार से बात की तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए DC पार्किंग से तुरंत जांच करवाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि

” I will ask dc parking to check and verify the facts”.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.