MCD बड़ी खबर :मायूस और परेशान डेटा एंट्री ऑपरेटरों के लिए बजाते रहो भारत लाया है गुड़ न्यूज़..

बजाते रहो भारत न्यूज़ ,नई दिल्ली

श्रावणी मिश्रा भूपति

दिल्ली नगर निगम में डाटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर काम कर रहे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर बजाते रहो न्यूज़ लाया है।

जानकारी हो कि एमसीडी में हजारों की संख्या में काम कर रहे डाटा एंट्री ऑपरेटर स्थाई समिति गठित न होने के कारण बीते ढाई वर्षो से 45 दिन के एक्सटेंशन पर काम कर रहे है। आलम यह है कि 45 दिन बीत जाने के बाद रीन्यूवल को लेकर हर बार ही कर्मचारियों को जद्दोजहद करनी पड़ती है।

अब जब स्थाई समिति का गठन हो चुका है बावजूद इसके DOE की परेशानी बनी हुई है। स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ गई जब बीते 2 अगस्त को डाटा एंट्री ऑपरेटर के कार्य की अवधि खत्म हो गई और एक्सटेंशन न मिलने की वजह से कर्मचारी निराश हो गए और मामले को लेकर सभी इधर-उधर परेशान घूम रहे हैं।

यह भी जानकारी हो कि यह मामला दो बार स्थाई समिति के अजेंडे में भी आ चुका है लेकिन दोनों ही बार इसे पोस्टपोन कर दिया गया।

इस गंभीर मसले पर बजाते रहो भारत न्यूज़ में स्थाई समिति की अध्यक्ष सत्य शर्मा से बात की जिसमें उन्होंने बताया कि इस महीने स्थाई समिति की बैठक होने जा रही है उसमें इस आइटम को पास कर दिया जाएगा और जानकारी ये भी मिली है कि इसबार सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर को 2 साल का एक्सटेंशन दिया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.