बजाते रहो भारत न्यूज़ , नई दिल्ली
अपनी नौकरी को लेकर परेशान निगम के डाटा एंट्री ऑपरेटरों का मुद्दा स्थाई समिति की बैठक में mcd नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने उठाया।
अंकुश ने कहा कि बीते कई सालों से DEO अपनी नौकरी के रिन्यूवल को लेकर परेशान है। हर बार 45 दिन के एक्सटेंशन दिए जाते हैं जो इसबार नहीं दिया गया।
अंकुश ने कहा कि अब जब स्थाई समिति का गठन हो चुका है फिर भी निगम के DEO की समस्या क्यों बनी हुई है। अंकुश ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाए।