बड़ी खबर: डाटा एंट्री ऑपरेटरों को लेकर निगम प्रशासन ने जारी किया ….

बजाते रहो भारत न्यूज़ ,नई दिल्ली

श्रावणी मिश्रा भूपति

 दिल्ली नगर निगम में काम करने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटरों के कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंसन के लिए आखिरकार विभाग ने आर्डर जारी कर ही दिया । नए आर्डर के तहत सभी DEO को 13 अक्टूबर 2025 तक के लिए एक्सटेंशन दी गयी है।

जानकारी मिली है कि DOE को लेकर नया टेंडर जारी किया जाएगा जिसका प्रस्ताव अगली स्थाई समिति के बैठक में रखा जाएगा।

ये भी जानकारी मिल रही है कि नए टेंडर के तहत  सभी DOE को 2 साल तक के कांटैक्ट पर रखा जाएगा।