MCD स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए आई अबतक की सबसे बड़ी गुड न्यूज़…

बजाते रहो भारत न्यूज़, नई दिल्ली

 

दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया है एक बेहतरीन आदेश जिसे ऐतिहासिक कदम बताया जा रहा है।

दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बेहतरीन भविष्य को ध्यान में रखते हुए पहली बार यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया है कि अब स्कूली बच्चों को मिलने वाली राशि सीधे उनके अकाउंट में भेजी जाएगी।

विभाग द्वारा जारी इस आदेश में यह भी कहा गया है कि इस कदम से न केवल बच्चों का भविष्य बेहतर होगा बल्कि फाइनेंशियल अस्सिटेंस में भी पारदर्शिता आएगी।