दिल्ली नगर निगम में कटा है यह नया बवाल ? जिसमें महापौर राजा इकबाल सिंह और स्थाई समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा के बीच…
बजाते रहो भारत न्यूज़ नई दिल्ली
23 सितंबर 2025
दिल्ली नगर निगम से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमें निगम के नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने महापौर राजा इकबाल सिंह और स्थाई समिति अध्यक्ष सत्य शर्मा के बीच आपसी खींचतान होने की बात कही है।
नेता विपक्ष ने X पर एक पोस्ट डालते हुए कहा है कि
“भाजपा के महापौर और स्थायी समिति अध्यक्ष के आपसी मतभेद इतने बढ़ गए हैं कि अब अखबारों में भी छपने लगे हैं।
सूत्रों के अनुसार 24 सितंबर की स्थायी समिति की बैठक होनी है सर्कुलर छप गये, लेकिन अध्यक्ष अभी तक यह तय ही नहीं कर पाईं कि बैठक होगी या नहीं। अभी तक हुई मीटिंगों में भी दिल्ली की जनता के लिए कोई बड़ा फैसला नहीं ले पाई है।
लैंडफिल साइट और राजस्व से जुड़े अहम फैसले महापौर राजा इक़बाल सिंह ने अधिकारियों से मिलीभगत कर समिति को दरकिनार करते हुए सीधे खुद ले लिए। जबकि नियम है कि सभी रेवेन्यू मैटर्स स्थायी समिति में ही आने चाहिए। लगातार महापौर समिति को बाईपास कर खुद फैसले करके प्रस्तावों को सीधे सदन में पेश कर रहे हैं।
एमसीडी की स्थायी समिति को महापौर ने सभी रेवेन्यू मैटर्स से भी दरकिनार किया हुआ है।
AAP सरकार में समिति न बनने पर सवाल उठाने वाली भाजपा अब अपनी ही आपसी खींचतान में दिल्ली की जनता का काम रोक रही है।”