MCD: इधर MTS कर्मचारियों को एक समान वेतन देने में निगम फेल, उधर दिल्लीवाले डेंगू, मलेरिया चिकुनगुनिया के अटैक से त्राहिमाम..
बजाते रहो भारत न्यूज़ , नई दिल्ली
7 अक्टूबर 2025
देश की राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में डेंगू, मलेरिया , चिकुनगुनिया के केस लगातार बढ़ते जा रहे है।खबर है कि दिल्ली के अस्पतालों में जलजनित बीमारी के प्रभाव में आये मरीज़ों की कतार लंबी होती जा रही है। लेकिन दिल्ली नगर निगम का हेल्थ विभाग इस मामले अबतक कोई गंभीरता नहीं दिखाता हुआ दिखाई पड़ रहा है।
सूत्रों के मुताबिक जब से पब्लिक हेल्थ विभाग के सभी MTS कर्मचारी कामबंद हड़ताल पर बैठे है तब से इलाकों में न तो ANTI MOSQIITO FOGGING हो रही है , न ही SPRAYING हो रही है और न ही घरों में GRANULES दिए जा रहे है। मसलन मच्छरों के आतंक से दिल्ली बेहाल है।
जानकारी ये भी मिल रही है कि इस रूटीन काम की डेली रिपोर्ट विभाग द्वारा जारी किया जाता रहा है लेकिन हड़ताल के बाद ये रिपोर्ट जारी नहीं किया जा रहा है।
सूत्रों की माने तो सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों को जोड़कर डेंगू ,मलेरिया,चिकुनगुनिया के केस तीनो को मिलाकर 1000 से ऊपर हो चुके है जो यदि समय पर कंट्रोल नहीं किये गए तो दिल्लीवालों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि पब्लिक हेल्थ विभाग के लगभग 5 हज़ार कर्मचारी बीते 29 सितंबर से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है जो अबतक जारी है।MTS का कहना जी कि 30 वर्षों से वो दिल्ली वालों को जलजनित बीमारी से बचा रहे है लेकिन उनकी तकलीफ का समाधान आजतक नहीं हुआ।