MCD भाजपा पार्षद ने उठाया अधिकारियों के कोष की लिमिट बढ़ाने की मांग तो बोले विपक्ष नेता कहा निगमायुक्त को तिजोरी मिली है खाली और …

बजाते रहो भारत न्यूज़, नई दिल्ली

08 अक्टूबर 2025

भाजपा पार्षद राजपाल ने स्थाई समिति की बैठक में उठाया अधिकारियों की कैश लिमिट बढ़ाने की मांग।उन्होंने कहा कि जिसतरह से निगमायुक्त की लिमिट 5 करोड़ है उसी तरह अतिरिक्त आयुक्त की लिमिट 25 लाख कर दीं जाए तो वहीं Enc की लिमिट बढ़ाकर 18 लाख, चीफ इंजीनियर की 15 लाख ,SE की 10 लाख, Xcn की 5 लाख तक कर दी जाए। राजपाल ने कहा कि ऐसा करने से इलाके की स्थित बेहतर होगी।

इसपर चुटकी लेते हुए आप पार्षद प्रवीण कुमार ने कहा कि भाजपा पार्षद ने लिमिट बढ़ाने की मांग तो कर दी लेकिन  आयुक्त अश्वनी कुमार को जो तिजोरी मिली है वो है खाली। प्रवीण ने कहा कि भाजपा पार्षद राजपाल की डिमांड तो तभी पूरी हो पाएगी जब आयुक्त की तिजोरी भरेगी ।