नार्थ एमसीडी बिग ब्रेकिंग: दीवाली के तोहफे के तौर पर DA ही हुई घोषणा

आज नार्थ एमसीडी स्थाई समिति की बैठक में अध्यक्ष जोगीराम जैन ने अपने सभी स्टॉफ को दिए जाने वाले डीए की घोषणा की।

अध्यक्ष ने कहा कि  ईडीएमसी और एसडीएमसी ने अपने स्टॉफ  के डीए की घोषणा कर दी है ।हमारी ओर से थोड़ी  देरी ज़रूर हो गई लेकिन आज स्थाई समिति की बैठक में नार्थ एमसीडी भी जल्द डीए जारी करने की घोषणा करती है।

अध्यक्ष ने कहा कि ये निगम स्टॉफ के लिए उनका दीवाली का तोहफा होगा।