Big ब्रेकिंग : राजेंद्र नगर उपचुनाव के छठे राउंड की गिनती में यह नेता जी सबसे आगे…

दिल्ली विधानसभा राजेंद्र नगर उप चुनाव की वोटिंग के बाद रिजल्ट को लेकर गिनती जारी है। अब तक छठे राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है जिसमें आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक आगे चल रहे हैं।

तो वही दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के राजेश भाटिया हैं जिन्हें 6 राउंड की गिनती  में अब तक 11102 वोट मिले हैं।  वहीं तीसरे पायदान पर कांग्रेस की प्रेमलता है जिसे अब तक केवल 586 वोट ही मिले हैं।

कुल मिलाकर 5 राउंड की गिनती के बाद 14080 वोटों के साथ आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक पहले नंबर पर बने हुए हैं