MCD: हो गई दिल्ली नगर निगम के नए महापौर व उप महापौर के नाम की घोषणा.. उनके नाम है

बजाते रहो भारत न्यूज़

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम के लिए अपने मेयर कैंडिडेट और डिप्टी मेयर कैंडिडेट की घोषणा कर दी है।मेयर प्रत्याशी के तौर पर महेश खिंची के नाम की घोषणा हुई है तो वहीं डिप्टी मेयर के लिए रविंद्र भारद्वाज के नाम का ऐलान पार्टी ने कर दिया है।

महेश खींची करोल बाग विधानसभा के देवनगर वार्ड नंबर 84 से पार्षद हैं। यह करोल बाग विधानसभा के देवनगर वार्ड में काफी लंबे समय से आम आदमी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं ।

वहीं डिप्टी मेयर के लिए रविंदर भारद्वाज को आप ने अपना कैंडिडेट बनाया है।रविंदर दूसरी बार के किराड़ी विधानसभा के अमन विहार के वार्ड 41 से पार्षद है।