MCD BIG NEWS: शिक्षा विभाग को लेकर बड़ी घोषणा..अब इन स्टॉफ की संख्या एक से बढ़ाकर 4 करने पर…

बजाते रहो भारत न्यूज़, नई दिल्ली

श्रावणी मिश्रा भूपति

आज 18/8/25 को दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता शिक्षा समिति के अध्यक्ष  योगेश वर्मा ने की। इस बैठक में एडिशनल कमिश्नर श्री पंकज अग्रवाल, शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष  अमित खड़खड़ी,  संजय सिंह, समस्त जोन के डिप्टी डायरेक्टर, एडिशनल डायरेक्टर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में शिक्षा के स्तर को उच्च बनाने तथा निगम स्कूलों की मरम्मत और रखरखाव से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्ष श्री योगेश वर्मा ने अधिकारियों से पूछताछ कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि प्रत्येक स्कूल की मरम्मत और शौचालय व्यवस्था की रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए, सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जाए तथा कक्षाओं को नियमित रूप से स्वच्छ रखा जाए।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सितंबर महीने के प्रथम शनिवार को पैरेंट-टीचर मीटिंग (PTM) आयोजित की जाएगी, जिसके पूर्व सभी कक्षाओं की विशेष सफाई करवाई जाएगी। साथ ही, एक व्यापक सफाई अभियान भी चलाया जाएगा।

स्कूलों की सुरक्षा और स्वच्छता को सुदृढ़ करने के लिए प्रत्येक स्कूल में कम से कम 3-4 सफाई कर्मचारी एवं सुरक्षा कर्मचारी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। संबंधित फाइल शीघ्र चलाकर यह व्यवस्था लागू की जाएगी ताकि छात्रों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिल सके।

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि बच्चों की वर्दी के पैसे शीघ्र ही उनके खातों में हस्तांतरित किए जाएंगे। अधिकारियों ने अवगत कराया कि निगम के सभी विद्यालयों में पुस्तकों का वितरण लगभग पूर्ण हो चुका है तथा जहाँ थोड़ी बहुत कमी है, उसे भी तुरंत पूरा किया जाएगा।

अध्यक्ष  योगेश वर्मा ने अंत में सभी अधिकारियों और शिक्षकों को निर्देश दिए कि उपरोक्त कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि निगम के प्राथमिक विद्यालय ही बच्चों की शिक्षा की नींव और आधारशिला हैं, अतः इन्हें सुदृढ़ करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.