MCD एक्सक्लूसिव न्यूज़ : बोल पड़े आयुक्त अश्वनी कुमार, मुझे मालूम है कर्मचारियों की तकलीफ लेकिन जब जेब में पैसे हो…

बजाते रहो भारत न्यूज़ , नई दिल्ली

श्रावणी मिश्रा भूपति

“मुझे मालूम है कर्मचारियों की तकलीफ लेकिन जब जेब मे पैसे हो तब तो..” , ये कहना है दिल्ली नगर निगम के आयुक्त अश्विन कुमार का।

आयुक्त ने ये बात स्थाई समिति की बैठक में उस वक़्त कही जब बैठक के दौरान कूड़े की सफाई को लेकर सदस्यों द्वारा अधिकारियों को कठघरे में खड़ा किया गया।

दिल्ली के सेंट्रल ,साउथ और वेस्ट जोन की साफ सफाई पर सवाल उठाए गए। आयुक्त ने कहा ये सब इस लिए हो रहा है क्योंकि एक तो स्थाई समिति के गठन में  देरी हुई ।यदि समय पर निर्णय नहीं लिए जाते हैं तो समस्या होती है।

आयुक्त ने कहा कि मैं भी लगातार ग्राउंड पर घूम रहा हूँ।हमारी लगभग 90 करोड़ की देनदारी है लेकिन दे रहे है केवल 70 करोड़। यदि कॉन्सेशनर को पैसा देंगे नहीं तो सिचुएशन कंट्रोल कैसे होगा ? पेमेंट यदि टाइम से जोगा तभी समस्या दूर होगी।

आयुक्त ने कहा कि निगम की कर्मचारियों को लेकर 3500 करोड़ की देनदारी है।मुझे मालूम है एम्प्लाईज की तकलीफ।क्या mcd के पास पैसा है?आयुक्त ने कहा सुझाव सर आंखों पर लेकिन सारा मामला पैसे पर अटका है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.