बजाते रहो भारत न्यूज़, नई दिल्ली
आज दिल्ली नगर निगम की डेम्स कमेटी की बैठक नगर निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में संपन्न हुई। सभी सदस्य पार्षदों ने अपनी दिल्ली की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अपने विचार रखें।
डेम्स कमेटी अध्यक्ष संदीप कपूर ने एक कमेटी का गठन डिप्टी चेयरमैन धर्मवीर जी की अध्यक्षता में किया जो दिल्ली के सभी वार्डों में कर्मचारियों की नियुक्तियां , संख्या और किए जानेवाले कार्य का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट देगी ।
सभी वार्डों में जनसंख्या ,भौगोलिक स्थिति के हिसाब से कर्मचारियों की पोस्टिंग की जाए। कर्मचारियों की हितों की रक्षा के लिए चेयरमैन के कमरे में हफ्ते में एक दिन अधिकारियों के साथ कर्मचारियों की शिकायतें सुनने का निर्णय हुआ।
समिति ने यह भी निर्णय लिया कि इस दिवाली पर रुके हुए 2 साल का बोनस कर्मचारियों को दिया जाए। डेम्स डिपार्टमेंट में मौजूद सभी अधिकारियों के कार्य को निश्चित किया जाए और अलग से डिपार्टमेंट के लिए अधिकारियों की व्यवस्था हो जो दिल्ली को स्वच्छ सुंदर बनाने में अपना योगदान दें। अध्यक्ष ने अंत में उपस्थित सभी पार्षद सदस्यों और अधिकारियों का धन्यवाद दिया और आह्वाहन किया कि दिल्ली को कूड़ा मुक्त करने के लिए सभी मिलकर काम करें।