MCD बिग UPDATE : शिक्षा समिति की पहली बैठक में इन ज़रूरी मुद्दों पर लगी मुहर..3000 कर्मचारी की बहाली की तैयारी शुरू..

बजाते रहो भारत न्यूज़ नई दिल्ली

श्रावणी मिश्रा भूपति

आज दिल्ली नगर निगम शिक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष  योगेश वर्मा, एडवोकेट ने की। बैठक में एडिशनल कमिश्नर  पंकज, डिप्टी चेयरमैन  अमित खड़खड़ी एवं समिति के अन्य माननीय सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में निगम विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को सुधारने, सफाई कर्मचारियों एवं चौकीदारों की कमी, शौचालयों की दशा, तथा विद्यालयों की छोटी-छोटी मरम्मत कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत करते हुए शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया।

बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय एवं निर्देश इस प्रकार रहे:

सभी विद्यालयों में लगे सोलर पैनलों के रखरखाव की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए, और यदि कोई पैनल कार्यरत नहीं है तो उसे तत्काल दुरुस्त किया जाए।

सभी विद्यालयों के पीने के पानी की टंकियों की सफाई तीन दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से की जाए।

विद्यालयों की सफाई व्यवस्था को उच्च प्राथमिकता दी जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

सभी कर्मचारियों की एल एवं सीएल (अवकाश) का रिकॉर्ड ऑनलाइन तैयार किया जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका समाप्त हो।

4000 नए सफाई कर्मचारियों की शीघ्र नियुक्ति की जाएगी ताकि विद्यालयों में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।

सभी विद्यालयों के मेंटॉर टीचर्स की सूची का पुनरीक्षण (रिव्यू) किया जाएगा।

विद्यालयों में प्रधानाचार्यों की वित्तीय क्षमता (स्कूल व्यय सीमा) को बढ़ाया जाएगा, ताकि छोटी-छोटी मरम्मत व आवश्यक कार्य समय पर पूरे हो सकें।

बैठक के अंत में अध्यक्ष योगेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली नगर निगम बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी अधिकारियों, प्रिंसिपलों और शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों को केवल विद्यार्थी न समझकर, उन्हें अपने अभिभावक की तरह मार्गदर्शन और देखभाल दें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.