North mcd: लो जी आ गई सैलरी व पेंशन की ताज़ा अपडेट…

नार्थ एमसीडी मेयर ऑफिस सूत्र के मुताबिक आज शिक्षकों की अक्टूबर की तनख्वाह जारी कर दी गई है। जो 2 से तीन दिन के भीतर सभी के खाते में चली जायेगी।

उधर सभी वर्गों के स्टॉफ की नवंबर की भी तनख्वाह जारी करने को लेकर कवायद जारी है।सूत्र की माने तो आने वाले 15 जनवरी तक सभी स्टॉफ के खाते में उनकी नवंबर की तनख्वाह भेज दी जाएगी।

वहीं पेंशनर्स को लेकर भी खबर मिली है कि एक महीने की उनकी भी पेंशन जल्द उनके खाते में भेज दी जाएगी।