थप्पड़ कांड पर आ गई भाजपा पार्षदा कल्पना झा की प्रतिक्रिया कहा मैंने जेई को मारा नहीं….

बुराडी से भाजपा पार्षद कल्पना झा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने पार्षदा निगम के जेई पर हाँथ उठाती नज़र आ रही हैं।

इसबारे में बजाते रहो न्यूज़ को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए झा ने कहा कि उन्होंने जेई को मारा नहीं बल्कि वहां से जे ई को भगाने की कोशिश की ।झा ने बताया कि यदि वो ऐसा नहीं करती तो इलाके की पब्लिक का गुस्सा जेई पर कभी भी निकल सकता था।

झा ने बताया कि मामला उनके वार्ड 10 से जुड़ा है।जहाँ एक 4 मंजिला मकान बन रहा था। उस मकान के एवज में जेई ने पहले ही पैसे खा लिए और जब मकान पूरा तैयार हो गया तो उसे अब तोड़ा जा रहा है। जिसके खिलाफ उन्होंने आवाज़ उठाई। झा ने आगे कहा कि बातचीत के दौरान जेई ने बत्तमीजी भी की जिसके बाद ये घटना घटी। वही इस बारे में जब जोन के डीसी सतनाम सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो न उन्होंने फ़ोन उठाया और नाही मैसेज का कोई जवाब दिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

1 Comment
  1. Raj Kumar Bidla says

    सरकारी मुलाजिम पर हाथ उठाना गैर कानूनी है जेई अगर सही है तो आगे आये !
    MCD employee होने के नाते मैं और हमारा
    अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ
    संघटन जेई साहब के साथ है !
    मेरा सम्पर्क नम्बर 9210182500

Leave A Reply

Your email address will not be published.