Mcd: सैलरी/पेंशन के लिए निगमकर्मियों को करना पड़ सकता है अभी और इंतज़ार

उत्तरी व पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सभी कर्मचारी सैलरी को लेकर लगातार परेशान चल रहे है।साथ ही पेंशनधारियों की स्तिथि और भी ज्यादा खराब है।

सभी स्टॉफ की बात करें तो लगभग 3 महीने की तनख्वाह अभी भी बरकरार है तो वहीं पेंशन की भी यही स्तिथि है।

इस बारे में जानकारी पक्ष के नेताओं से लेने की बजाते रहो न्यूज़ ने कोशिश की तो मालूम हुआ कि निगम को  दिल्ली सरकार की तीसरी किश्त का इंतज़ार है जिसके बाद ही तनख्वाह भेजी जाएगी।

उधर विपक्ष के नेताओं का कहना है कि तीसरी किश्त जनवरी में आती है और अभी पूरी जनवरी बाकी है।

इससे ये साफ है कि सैलरी व पेंशन के लिए निगमकर्मियों को करना पड़ेगा अभी और इंतज़ार।उधर मेयर ऑफिस की बात करें तो 20 जनवरी तक तनख्वाह आ सकती है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

1 Comment
  1. Raj Kumar Bidla says

    जो दौर चल रहाँ इंसान को इम्युटी की आवश्यकता है और इसके लिए शायद वैक्सीन से ज्यादा अच्छा खानपान की भी अति आवश्यकता है परंतु निगम का रवैया निगम की मानसिकता कहती है निगम कर्मचारीयो को खुद निगम मारना चाहता हैं ये समझा जा सकता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.