एमसीडी की प्रॉपर्टी अपने पति के नाम करने के आरोप भाजपा पार्षदा मंजू खंडेलवाल पर लगे तो बोली पार्षदा तो क्या हो गया, दुर्गेश पाठक के पार्षदों ने भी तो….

असल मे आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा एक षणयंत्र के तहत एनजीओ के माध्यम से एमसीडी की सभी ज़मीनों को बेचकर अपने नेताओं के नाम कर रही है। इसी कड़ी में एक और मुद्दा जोड़ते हुए आज ‘आप’ एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा ने अशोक विहार के केशवपुरम जोन में एमसीडी की ज़मीन एक एनजीओ को बेच दी, जिसके मालिक भाजपा पार्षदा मंजू खंडेलवाल के पति हैं।

उन्हीने बताया कि दस्तावेजों में खुद भाजपा पार्षदा ने इस बात की पुष्टि की है। ऐसा संभव नहीं कि एमसीडी के असिस्टेंट कमिश्नर ने इतना बड़ा फैसला लिया और बीजेपी की पार्षदा के पति को ही यह ज़मीन दे दी, इसकी जानकारी बीजेपी के अध्यक्ष को न हो। दुर्गेश पाठक ने इसे एक आपराधिक गतिविधि बताते हुए भाजपा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इस आरोप पर जवाब देते हुए पार्षदा मंजू खंडेलवाल ने कहा कि  ऐसे आरोप लगाकर पाठक उनका प्रचार कर रहे हैं।साथ ही उन्होंने कहा कि जिस एनजीओ  के नाम प्रॉपर्टी की गई है वो बेहतर कार्यो के लिए जानी जाती है।यदि उस एनजीओ के अध्यक्ष उनके पति हैं तो इसमें समस्या क्या है। पार्षदा ने कहा नेता मैं हूँ मेरे नाम तो नहीं की गई है प्रॉपर्टी। उन्होंने आप से पार्षद विकास गोयल को निशाने पर लेते हुए कहा कि क्या विकास गोयल ने अपने इलाके के ढलावघर अपने लोगों को नहीं दिए है?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.