SDMC बड़ी खबर: सदन की भरीसभा में नजफगढ़ के डीसी भूपेश चौधरी को फायर करने के आदेश

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है ।महापौर मुकेश सूर्यान ने सदन की भरीसभा में नजफगढ़ के डीसी भूपेश चौधरी को हटाने के आदेश दे दिए हैं।

बता दें कि मामला नजफगढ़ के चेयरमैन  व भाजपा पार्षद सत्यपाल मलिक से जुड़ा है ।आज साउथ दिल्ली नगर निगम की सदन में सतपाल मलिक ने डीसी की शिकायत करते हुए कहा कि तत्काल प्रभाव से डीसी को नजफगढ़ जोन से हटाया जाए वरना वे इस्तीफा दे देंगे। मलिक ने कहा कि डीसी साहब की कार्यशैली से वे असंतुष्ट हैं। क्ष्रेत्र के कई ज़रूरी कार्य उनकी वजह से प्रभावित हैं । 

बता दें कि डीसी व चेयरमैन के बीच का मामला इस कदर बढ़ चुका है कि बीते शुक्रवार को खबर मिली कि चेयरमैन ने डीसी को कार्यालय के कमरे में बंद कर दिया था। इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नेता विपक्ष प्रेम चौहान ने कहा कि ये भाजपा नेता की गुंडागर्दी है। पूर्व उप महापौर एवं वर्तमान में जोन अध्यक्ष के पद पर आसीन  सतपाल मलिक द्वारा जोन के उपायुक्त को उनके ही कार्यालय में जबरन दो घंटे तक जबरन ताला लगा कर कैद कर दिया गया जो बेहद निंदनीय था। 

प्रेम ने बताया कि मालिक द्वारा अवैध निर्माण को करवाने के लिए उपायुक्त पर दबाव बनाया जा रहा था जिसका उपायुक्त ने विरोध किया था ।अपनी बात ना माने जाने भाजपा नेता द्वारा इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.