मनोज तिवारी ने गोकलपुरी की झुग्गियों में लगी आग में हुई मौतों पर गहरा दुख जताया…

उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने गोकलपुरी की झुग्गियों में लगी आग में हुई मौतो पर गहरा दुख जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है।

उन्होंने कहा कि घटना दर्दनाक और हृदय को झकझोर देने वाली है और सांसद होने के नाते मैं हर पीड़ित के परिवार के साथ खड़ा हूं और भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता दुख की इस घड़ी में पीड़ितों के दुख का भागीदार है।

सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है की पूरी घटना की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाए एवं मृतकों के परिजनों को तुरंत एक 1करोड रुपए की सहायता की घोषणा की जाए।

घायलों के अच्छे इलाज की व्यवस्था की जाए और सभी पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाए उन्होंने कहा है कि मैंने संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सभी पीड़ितों के बचाव और राहत कार्यों की उचित व्यवस्था का निर्देश दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.