उत्तरी दिल्ली नगर निगम में सैलरी और पेंशन की अपडेट आई है। शिक्षकों के लिए जहां अच्छी खबर है तो वही पेंशनर्स को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
नॉर्थ एमसीडी के महापौर राजा इकबाल सिंह के अनुसार सभी कर्मचारियों को जनवरी तक की सैलरी दे दी गई है । वहीं सफाई कर्मचारियों की फरवरी तक की तनख्वाह दे दी गई है ।उधर पेंशनर्स की बात करें तो उन्हें दिसंबर तक की पेंशन दे दी गई है।
इसी बीच आज की अच्छी खबर यह है कि आज शिक्षकों की जनवरी की तनख्वाह जारी कर दी गई है ।जो अगले दो-तीन दिनों में सभी शिक्षकों के खाते में चली जाएगी।
उधर पेंशनर्स को लेकर संबंधित विभाग से यही सूचना मिली है कि उनकी अब तक की दिसंबर की तनख्वाह जारी कर दी गई है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सभी पेंशनर्स की पेंशन का खर्चा लगभग 65 करोड पड़ता है। फिलहाल आर्थिक परेशानी की वजह से थोड़े दिन और पेंशनर्स को इंतजार करना पड़ सकता है। विभागीय सूत्रों की माने तो होली के बाद ही पेंशन नगर निगम जारी कर पाएगा।