यदि दिल्ली के स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक की किसी ने पोल खोली तो पंजाब पुलिस से क्लास लगवा देंगे केजरीवाल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पहले से ही अरविंद केजरीवाल बोलते रहे हैं कि अगर हमारे पास पुलिस आ जाती है तो हम उन सभी लोगों को ठीक कर देंगे जो हमारी नाकामियों की पोल खोलते रहे हैं। आज पंजाब पुलिस हाथ आते ही वे केजरीवाल अपने खिलाफ बोलने वालों को चिन्हित कर झूठे एफआईआर दर्ज़ करवाकर उनके घर पुलिस भेज रहे हैं। पंजाब पुलिस आज पंजाब में कम और दिल्ली में ज्यादा रहने लगी है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल ने पंजाब के पूर्व आईजी रहे कुंवर विजय प्रताप सिंह के रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों को 24 घंटों में गिरफ्तार किया जाएगा, लेकिन सरकार बनते ही जिन नामों का जिक्र कुंवर प्रताप सिंह ने किया था, उन सभी दागी लोगों को केजरीवाल ने प्रमोशन देकर पुरस्कृत किया और सरकार का हिस्सा बना लिया।

आदेश गुप्ता ने केजरीवाल के इंटरव्यू का वीडियो दिखाते हुए कहा कि केजरीवाल की मंशा पहले से जगजाहिर हो चुकी है क्योंकि गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों पर आज तक ना कोई कार्रवाई की गई और ना ही कोई एसआईटी गठित की गई। वे खुलेआम घूम रहे हैं और उनको गिरफ्तार करने की जगह केजरीवाल प्रतिशोध की भावना से भाजपा नेताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार जिंदल, युवा मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री श्री तजिंदर पाल सिंह बग्गा एवं महाराष्ट्र की भाजपा नेता श्रीमती प्रीति गांधी सहित अन्य नेताओं को नोटिस भेजकर उन्हें गिरफ्तार करवाने की साजिश रच रहे हैं।

 आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल ने अपना डर दिखाने के लिए अपनी पार्टी के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास के घर तक पुलिस भेज दी है। यानि जो भी केजरीवाल के स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक की पोल खोलेगा या उनके खिलाफ बोलेगा उसके घर पर वे पुलिस भेज देंगे। केजरीवाल ने पंजाब के अंदर ड्रग माफियाओं के खिलाफ ना ही कोई कार्रवाई की और ना ही उनके लिए अभी तक कोई एसआईटी गठित की।

 गुप्ता ने केजरीवाल को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा हमेशा से झूठ और देशद्रोहियों के खिलाफ बोलती रही है और आगे भी बोलती रहेगी। अगर केजरीवाल को यह लगता है कि उनकी गीदड़ भभकियों से भाजपा नेता या कोई भी कार्यकर्ता डर जाएगा तो यह सिर्फ उनकी गलत फहमी है। प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार जिंदल, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव श्री तजिंदर पाल सिंह बग्गा एवं प्रदेश भाजपा मीडिया सह-प्रमुख श्री हरिहर रघुवंशी उपस्थित थे।

 मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पूरी दुनिया के अंदर पंजाब के लोगों ने देश का गौरव बढ़ाया है, लेकिन आज अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने पंजाब पुलिस को बदनाम कर दिया है। पहले कांग्रेस ने पंजाब पुलिस को फेक इनकाउंटर करके बदनाम करवाया फिर अकाली दल ने हज़ारों झूठे मुकदमें करवाए, उस समय केजरीवाल ने खुद ही कहा था कि जब हमारी सरकार बनेगी तो हम वो सारे मुकदमें खत्म कर देंगे जो राजनीति दवाब में कराए गए हैं। आज केजरीवाल उसी रास्ते पर चल पड़े हैं जिसपर कांग्रेस और अकाली दल चले थे। उन्होंने पंजाब पुलिस को आगाह करते हुए कहा कि अगर सत्ता के दवाब में झूठी कार्रवाई कर रहे हैं तो उनके खिलाफ भी अगर हमें सुप्रीम कोर्ट जाना पड़े तो हम वहां भी जाएंगे।

 सिरसा ने कहा कि जिस तरह से पंजाब पुलिस ने नवीन कुमार जिंदल एवं तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज कराकर गिरफ्तार करने पुलिस उनके घर पहुंच गई थी, यह बताता है कि आज पंजाब पुलिस पंजाब के लिए नहीं बल्कि केजरीवाल के लिए काम कर रही है जो बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि पंजाब में 30 बेगुनाह लोग मारे गए, अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी को मार दिया गया, ड्रग माफिया के कारण एक बच्चा मारा गया, लेकिन उन के लिए कभी एसआईटी गठन नहीं की गई। गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर केजरीवाल और भगवंत मान पर ‘जस्टिस फॉर सिख’ के लिए करोड़ों रुपये इकट्ठा करने का आरोप लगाया, लेकिन उस पर कार्रावाई तो दूर केजरीवाल ने कोई एक छोटी प्रतिक्रिया तक भी नहीं दी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.