MCD : निगमकर्मियों के अच्छे दिन आने के आसार बढ़े ,स्पेशल पैकेज के लिए कवायद तेज….

कई हज़ार करोड़ मिलेंगे तभी होगी समस्या दूर....

अपनी सैलरी पेंशन व पुराने बकाया को लेकर चिंतित निगम के स्टाफ के लिए अच्छे दिन लाने की कवायत में प्रशासन जुट गया है।

आधिकारिक सूत्रों की माने तो केंद्र सरकार से स्पेशल पैकेज को लेकर प्रशासन लगातार केंद्र को आवेदन भेज रहा है। आवेदन में कहा गया है कि लगभग सभी ग्रुप के निगम स्टॉफ की पेंडिंग ड्यूज़ बढ़ती जा रही हैं, जिन्हें पूरा करना निगम की ज़िम्मेदारी है। लेकिन बीते कई सालों से निगम की वित्तीय स्तिथि खराब होने की वजह से उसकी भरपाई अबतक नहीं की जा सकी है।

सूत्र बताते है कि देनदारी इतनी बड़ी है कि उसकी भरपाई तभी पूरी तरह हो सकेगी जबतक केंद्र की ओर से लगभग 15000 करोड़ का स्पेशल पैकेज निगम को प्राप्त नहीं हो जाता है। साथ ही एकीकृत निगम भी तभी सही तौर से काम कर सकेगा जब सभी पुराने बकाये को पूरा करके नए सिरे से निगम की शुरुवात की जाएगी।

निगम अधिकारिक सूत्रों की माने तो फिलहाल वित्तीय स्तिथि इतनी भयावह हो चुकी है कि सैलरी व पेंशन देना भी निगम के लिए संभव नहीं हो पा रहा है। यही वजह है कि एक ओर जहां पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्टॉफ को बीते 4 से 5 महीने की सैलरी व पेंशन नहीं आई तो वहीं उत्तरी दिल्ली निगम में भी एक से दो महीने की सैलरी व 3 महीने की पेंशन अबतक नहीं जारी की गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.